ग्राम सभा भदसाना में प्रधान की तानाशाही के चलते किसानों की जमीन में जबरन किया जा रहा खनन किसानों किया विरोध

*ग्राम सभा भदसाना में प्रधान की तानाशाही के चलते किसानों की जमीन में जबरन किया जा रहा खनन किसानों किया विरोध*


मरुधर विशेष/संवाददाता शिवकुमार मौर्य



जहां एक तरफ हमारे देश के प्रधानमंत्री किसानों की आय को दूना करने के लिए बात करते हैं वहीं पर हमारे देश के गांव के जो ग्राम प्रधान बनाए गए हैं जिन्हें जनता चुनती है अपने फायदे के लिए ग्राम सभा में विकास करेंगे वहीं पर ग्राम सभा के प्रधानों द्वारा किसानों का ही नुकसान किया जाता है एक तरफ तो छुट्टा जानवर किसानों की फसलें नष्ट कर देते हैं वहीं ग्राम प्रधानों के द्वारा खड़ी फसल जबरन खनन कर नष्ट किया जा रहा है अमेठी जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम भदसाना प्रधान द्वारा जो है दलित किसानो की जमीन में अवैध खनन कर फसलें नष्ट की जा रही है जबकि किसान इसका विरोध कर रहे हैं। किसान नहीं चाहता कि उसकी जमीन की मिट्टी खोदी जाय। क्योंकि उन्होंने सड़क छोड़ रखी है।


*दलित बस्ती के जख्मों पर दबंग भू माफियाओं का कब्जा*
इसी ग्राम सभा में जो उच्च जाति के लोग हैं जैसे राम भवन सिंह महेंद्र सिंह चंद किशोर सिंह ने 30 सालों से चक मार्गों पर कब्जा कर रखा है वहीं तहसील प्रशासन अवैध कब्जा हटवाने का साहस नहीं जुटा पा रहा है जबकि कई बार तहसील में प्रार्थना पत्र दिए जा चुके हैं वहीं मजदूर दलित किसानों की जमीन पर जबरन खनन कर उनकी फसलों को नष्ट कर दिया जाता है ऐसे में क्या किसानों की आय होगी दुगनी उनके बच्चों को मिल पाएगी दो वक्त की रोटी।