*पुलिस थाना ट्रांसपोर्टनगर जयपुर (पूर्व ) की कार्यवाही, • एक मोबाईल लूट करने वाला गिरफ्तार एक मोबाईल फोन बरामद*
*मरुधर विशेष / बाबू अंसारी*
*जयपुर,* 13 मई, 2023 ज्ञानचन्द्र यादव (भा.पु.से.), पुलिस उपायुक्त, जयपुर (पूर्व) ने बताया कि जिला जयपुर पूर्व में बढती मोबाईल फोन चोरी एवं स्नैचिंग की बढ़ती वारदातो पर लगाम लगाने तथा वारदातो को अंजाम देने वालों को पकड़ने के लिये जिला जयपुर पूर्व में अवनीश कुमार शर्मा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, जयपुर पूर्व एवं हवासिंह, सहायक पुलिस आयुक्त, आदर्शनगर जयपुर पूर्व के निकटतम सुपरविजन में जयप्रकाश पूनियां पु०नि०, थानाधिकारी, पुलिस थाना ट्रांसपोर्टनगर, जयपुर पूर्व के निर्देशन में हबीब खां स० उ०नि० पप्पूराम कानि 6642, लाखनसिंह कानि 6548 की एक विशेष टीम गठित की गई।
दिनांक 18.02.2023 को परिवादी रमेश मीणा निवासी भरत विहार आगरा रोड कानोता जयपुर द्वारा दर्ज कराया कि दिनांक 17.05.2023 को सायंकाल के समय मैं ट्रांसपोर्टनगर चौराहे पर बस में चढ़ रहा था तो अधिक भीड भाड होने के कारण एक अज्ञात व्यक्ति मेरा मोबाईल फोन लूटकर भाग गया। आदि रिपोर्ट पर अभियोग संख्या 74 / 2023 धारा 392 आईपीसी में दर्ज कर चोरी गये मोबाईल फोन व मुल्जिम की तलाश हेतु मुखबिर मामूर किये गये।
गठित टीम द्वारा आज दिनांक 13.052023 को दौराने तलाश माल मुल्जिम मुखबिर की सूचना पर प्रकरण हाजा का मोबाईल फोन को बेचने की फिराक में घुम रहे मुल्जिम मनोज कुमार साहू पुत्र बाबूलाल साहू निवासी म.नं. 372, ऋषि गालव नगर गली नं. 16. गलता गेट पुलिस थाना गलतागेट जयपुर उत्तर के कब्जे से प्रकरण का मोबाईल फोन बरामद कर गिरफतार किया गया, जिससे तफतीश एवं पूछताछ जारी है।
*गिरफ्तार मुल्जिमान*
मनोज कुमार साहू पुत्र बाबूलाल साह निवासी म.नं. 372, ऋषि गालव नगर गली नं. 6. गलता गेट पुलिस थाना गलतागेट जयपुर उत्तर
तरीका वारदातः- मुल्जिम नशा करने का आदि है। इसलिये स्मैक व गांजा के नशे की लत को पूरा करने हेतु रूपयो की जरूरत के लिये भीड भाड वाली जगहों पर राह चलते लागो के व बसों मैं चढते वक्त सवारियों से मोबाईल फोन लूटना व चुराना बता रहा है।
पुलिस थाना ट्रांसपोर्टनगर जयपुर (पूर्व ) की कार्यवाही, • एक मोबाईल लूट करने वाला गिरफ्तार एक मोबाईल फोन बरामद
