विद्या संबल में स्थानीय को दी जाए प्राथमिकता नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा
मरुधर विशेष उदयपुर
कोटड़ा सोमवार को बेरोजगार कोटड़ा के युवाओं ने विद्या संबल योजना अंतर्गत विद्यालय में लगाए जाने हेतु कई जगह बाहरी जिलों से भी आवेदन आए है ऐसे में बाहरी आवेदनों को प्राथमिक नहीं देकर स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जाए। इसको लेकर स्थानीय बेरोजगार युवाओं में काफी रोष है जिन्होंने कोटडा क्षेत्र में जगह-जगह मांग उठी है कि पहले ग्राम पंचायत, ब्लॉक स्तर एवं जिला पर स्थानीय को दी जाए बाहरी जिले के लोगों को इसमें शामिल नहीं किया जाए इसको लोग लेकर देवला क्षेत्र के लोगों ने नायाब तहसीलदार चंदा कंवर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन गोगरुद सरपंच राजाराम, भाजपा मंडल अध्यक्ष कल्लाराम, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मोहन लाल, कार्यकारिणी सदस्य शैतान सिंह, दल्ला राम सरपंच पति तेजावास, आईटी सेल प्रभारी सुन्दर लाल,राजेंद्र एवं दिलीप मीडिया प्रभारी आदि मौजूद रहे।
विद्या संबल में स्थानीय को दी जाए प्राथमिकता नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा
