प्रधानमंत्री फसल बीमा पाठशाला का हुआ आयोजन
मरुधर विशेष/भूपेन्द्र सिंह पंँवार
अरांई, प्रधानमंत्री फसल बीमा योन्तातर्गत ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला का आयोजन दि.19-12-2022 हुआ तहसीलदार हनुमान प्रसाद की अध्यक्षता में बजाज आलियाँस कम्पनी द्वारा रबी 2022 का फसल बीमा 31 दिसम्बर तक अवश्य करावें । कार्यशाला में तहसीलदार हनुमान प्रसाद ने बताया की आधार कार्ड मे बैंक व राजस्थ रिकॉर्ड में सब जगह किसानों के दस्तावेज मे नाम समान्तर होना चाहिए। आधार बैंक से लिंक होता चाहिए। ताकि फसल बीमा का क्लेम घर बैठे व बीमा कराने में आवेदन E-mitra के, CSC, app से लिंक बीमा करवा सकते है।फसल बीमा स्वच्छिक हो,बैंक में किसान कास्तकार कि इच्छा से फसल बीमा ले सकता है नायब तहसीलदार हिम्मत सिंह राठौड़, सहायक कृषि अधिकारी रामगोपाल भाम्बी फसल बीमा प्रतिनिधि प्रवीण जोशी, बंशी सैनी, दया शंकर सैनी, कृषि विभाग समस्त स्टाफ व राजस्व विभाग गिरदावर व पटवारी सहित किसान उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री फसल बीमा पाठशाला का हुआ आयोजन
