बाप में प्रतिभा सम्मान समारोह ने इतिहास रचाया

बाप में प्रतिभा सम्मान समारोह ने इतिहास रचाया

दिनांक 20 नम्बर 2022 को आंबेडकर मेमोरियल स्थल पर जीवन सार्थक विकास सेवा संस्थान एवं समस्त सरपंच मंडल अनुसूचित जाति एवम् जनजाति बाप के संयुक्त तत्वधान में पहली बार प्रथम सम्मान समारोह का आयोजन हुआ कार्यक्रम में Sc/St के 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं एवं नवनियुक्त राजकीय कर्मचारियों, क्रीड़ा प्रतियोगिता में जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर सफलता अर्जित करने वाली प्रतिभाओं तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं का समान प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान करके किया गया कार्यक्रम में फलोदी एवं लोहावट विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे कार्यक्रम की शुरुआत डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवम् गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर महापुरुषों को नमन कर की गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री हुकमीचंद तंवर तहसीलदार फलोदी, अध्यक्षता पूर्व प्रधान श्रीमान मानक राम जी मेघवाल ने की । प्रतिभा सम्मान समारोह में लगभग 250 से अधिक प्रतिभाओं का सम्मान किया गया कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथिगण डॉ निरंजन कुमार मेहरा, श्री तोलाराम जी चौहान, श्रीमति सुमन जयपाल सीआई बीकानेर, श्री रामेश्वर जी नायब तहसीलदार शेखासर, श्री घेवर राम जी सी बी ई ओ देचू, प्रधान प्रतिनिधि श्री रेशमा राम जी देचू, श्री वल्लभ लखेश्री ऑल इंडिया परिसंघ जिला अध्यक्ष जोधपुर, ओंकार राम जी अध्यक्ष भील समाज बाप, कानाराम जी,आशु राम जी नायब तहसीलदार रहे।
श्रीमती नीरू इणखिया सचिव, जीवन सार्थक विकास सेवा संस्थान ने संस्थान एव समारोह के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।
श्रीमति सुमन जी जयपाल सी आई ने नारी शक्ति पर अपने विचार रखे। श्री हुकमीचंद तंवर तहसीलदार ने प्रतिभाओं को कड़ी मेहनत का संदेश। दिया तथा श्री डॉ निरंजन जी मेहरा ने भीम बंधु एकता एवम समानता पर बल दिया। कार्यक्रम को श्री तोलाराम जी चौहान, श्री घेवर राम जी सी बी ई ओ देचू, श्री वल्लभ लखेश्री sc-st परिसंघ जिला अध्यक्ष जोधपुर, ओंकार राम जी अध्यक्ष भील समाज बाप, श्रीमती किरण मेघवाल,टिकूराम जी भील , मानक जी मेघवाल पूर्व प्रधान, ओेमा राम जयपाल आदि ने सम्बोधित किया । कार्यक्रम में श्रीमती किरण सरपंच द्वारा नारी सशक्तिकरण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर ऑल इंडिया परिसंघ जिलाध्यक्ष वल्लभ लखेश्री ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।अंत में केसु राम जी मेघवाल ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया। कार्यक्रम में श्रीमती किरण मेघवाल अखाधना, नेनाराम जी भील खिरवा,परमाराम जी धोलिया,पेम्पो बाई मेघवाल भाखरिया,हीराराम जी उदट, करना राम जी मिथड़ियां,सुरजा राम जी जेमला,अचला राम जी राणेरी,फूली देवी सरपंच एका भाटिया,सुरजा राम जी मेघवाल बावड़ी खुर्द,ओमा राम जी सरपंच प्रतिनिधि बिथड़ी ,श्री भेराराम जी मकवाना, गोरखा राम जी शेखासर, रेवंत राम जी जे ई एन बिजली विभाग बाप, टिकू राम जी भील एक्स आर्मी सूबेदार, वरिष्ठ अध्यापक श्री भूरा राम जी इणखिया अखाधना, श्री आशु राम जी अध्यापक ,श्री बाला राम जी, अध्यापक, उमेश इणखिया, दल्ला राम इणखिया एल डी सी शेखासर आदि अतिथि गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जेपी कड़ेला खीचन ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने में बाप एव फलोदी के समस्त सरपंच अनुसूचित जाति एवं जनजाति का महत्वपूर्ण योगदान रहा।