मेयर सौम्या गुर्जर से मुलाक़ात के बाद पोसवाल ने कहा आने वाले समय में उचित और माकूल जवाब दिया जाएगा

*मेयर सौम्या गुर्जर से मुलाक़ात के बाद पोसवाल ने कहा आने वाले समय में उचित और माकूल जवाब दिया जाएगा।*
अखिल भारतीय युवा गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष जयवीर पोसवाल ने जयपुर ग्रेटर की मेयर सौम्या गुर्जर से की मुलाकात।
सौम्या गुर्जर की बर्खास्तगी रद्द के मामले में मुलाकात के बाद प्रदेश अध्यक्ष युवा गुर्जर महासभा जय वीर पोसवाल ने कहा की न्यायालय के फैसले का सम्मान करते हैं। सत्य को परेशान किया जा सकता है। लेकिन पराजित नहीं हमें न्यायालय पर और हिंदुस्तान की कानून प्रक्रिया पर पूरा भरोसा है कि न्याय मिलने में देर हो सकती है। लेकिन अन्याय कभी नहीं होगा और आज माननीय न्यायालय के फैसले ने यह साबित कर दिया कि कांग्रेस पार्टी ने राजनीतिक द्वेषता के चलते हुए जो कुचक्र बहन सौम्या गुर्जर के खिलाफ रचा था। राजनीति का जो गंदा खेल कांग्रेश के द्वारा खेला गया था। आज कांग्रेस को कानून की भाषा में करारा जवाब मिला है। प्रदेशभर का गुर्जर समाज इस बात को भूल नहीं सकता समाज को अपमानित और लज्जित करने का कार्य जिस स्तर पर कांग्रेश द्वारा किया गया है वह आज तक किसी भी राजनीतिक दल द्वारा नहीं किया गया आने वाले विधानसभा चुनाव में उचित और माकूल जवाब दिया जाएगा।