बनेनी गांव में आग लगने से गरीब परिवार हुआ बेघर

बनेनी गांव में आग लगने से गरीब परिवार हुआ बेघर

मरुधर विशेष/ तैयब खान पत्रकार सीकरी

भरतपुर जिले के नगर विधानसभा क्षेत्र के बनेनी गांव में किसी कारणवश एक गरीब परिवार के घर में आग लग गई जिससे गरीब परिवार का घर पूरी तरह जलकर खाक हो गया और उस परिवार के सदस्य मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का लालन पोषण करते हैं फकरु s/o दीनू मजदूरी करने के लिए बाहर गया हुआ था अज्ञात कारणों से उसके घर में आग लग गई आग लगने से पूरा घर जलकर खाक हो गया गेहूं की भरी हुई टंकी ₹10000 नगद संपूर्ण परिवार के कपड़े तथा घर में बर्तन वगैरह जो भी कुछ सामान था संपूर्ण सामान जल गया एक गरीब परिवार यतीम और लाचार हो गया सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची तब तक घर जलकर खाक हो चुका था पुलिस प्रशासन और पटवारी तहसीलदार सभी मौके पर पहुंचे और इस गरीब परिवार की हर संभव सरकार से मदद करने की बात कही