आगरा से जयपुर लाते समय बदमाशों ने की पुलिस पर फायरिंग

*आगरा से जयपुर लाते समय बदमाशों ने की पुलिस पर फायरिंग*

*जयपुर संवाददाता बाबू अंसारी*

*जयपुर।* जी क्लब पर फायरिंग के आरोपियों को आगरा से जयपुर लाते समय रास्ते में बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर भागने का प्रयास किया। पुलिस की ओर से की गई क्रॉस फायरिंग में बदमाशों को गोली लगी। फिलहाल बदमाशों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गौरतलब है कि जी क्लब पर फायरिंग कर भागे बदमाश जयप्रकाश, संदीप व ऋषभ को आगरा पुलिस ने पकडा था जिन्हें लेकर जयपुर कमिश्ररेट पुलिस लेकर आ रही थी। बताया जा रहा है कि रास्ते में खो नागोरियां थाना क्षेत्र में बदमाशों पर फायरिंग हुई। लेकिन यह फायरिंग किसने की, इसकी पुलिस पुष्टि नहीं कर पा रही है। वहीं सूत्रों से मिली खबर के अनुसार आगरा से जयपुर लाते समय बदामाशों ने रास्ते में पुलिसकर्मियों के हथियार छिनाकर भागने की कोशिश की। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर भी किए तो पुलिस की ओर से क्रॉस फायर किया गया, इसमें बदमाशों को गोली लगी।