सामुदायिक शौचालय जलालपुर में सफाई कर्मचारी महिला से अभद्रता के खिलाफ महिला ने थानाध्यक्ष से लगाई न्याय की गुहार
मरुधर विशेष /संवाददाता रमेश पटेल
उत्तर प्रदेश जनपद रायबरेली बछरावां ब्लॉक जलालपुर के अंतर्गत — सामुदायिक शौचालय में कार्यरत 40 वर्ष की महिला ने थानाध्यक्ष बछरावा को लिखित शिकायत देकर मांग की है कि शिकायत के अनुसार प्रार्थिनी विष्णु देवी पत्नी शत्रोहन ने शिकायत में कहा है कि मैं भावना समूह की ओर से गांव के शौचालय में काम करती हूं मेरे ही गांव के जगन्नाथ पुत्र प्यारे गांव के रहने वाले हैं जो शौचालय में कई बार बल्ब होल्डर कपड़ा लटकाने वाला हैंगर और अन्य सामान ताला तोड़कर ले गए शिकायत की गई। लेकिन उन पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। सामुदायिक शौचालय की सफाई में कार्यरत महिला ने पूर्व में भी इस तरह की घटना को लेकर शिकायत दर्ज कराई। लेकिन बछरावा पुलिस द्वारा राजनीतिक संरक्षण के कारण कोई कार्यवाही नहीं की गई और वही महिला का आरोप है कि पूर्व प्रधान द्वारा भी रिनीवल के नाम पर हस्ताक्षर कराने के नाम पर शाम को कार्यालय में बुलाते हैं। इसके खिलाफ महिला ने जिलाधिकारी को लिखित शिकायत देकर अवगत कराया कि मेरी अस्मत पर पूर्व प्रधान द्वारा पुनः संस्तुति को लेकर मांग की है और सामुदायिक शौचालय में महिला का उत्पीड़न एवं 8 माह के सफाई का वेतन दिलाने की भी मांग जिलाधिकारी की जा चुकी है।
सामुदायिक शौचालय जलालपुर में सफाई कर्मचारी महिला से अभद्रता के खिलाफ महिला ने थानाध्यक्ष से लगाई न्याय की गुहार
