सुभाष चौक थाने की बड़ी कार्रवाई 10 साल से फरार स्थाई वारन्टी को किया गिरफ्तार

*सुभाष चौक थाने की बड़ी कार्रवाई 10 साल से फरार स्थाई वारन्टी को किया गिरफ्तार*

*जयपुर / बाबू अंसारी*

*जयपुर राजस्थान* पुलिस उपायुक्त परिस देशमुख जयपुर उत्तर ने बताया कि समस्त थानाधिकारी जयपुर उत्तर को स्थाई वारन्टी 299 सीआरपीसी, पीओज, 173 (8) सीआरपीसी में जयपुर उत्तर प्रथम श्रीमते सुमन चौधरी के सुपरविजन में सहायक पुलिस आयुक्त माणक बँक डॉ. हेमन्त जॉखड के नेतृत्व में थानाधिकारी रामफूल मीणा पु.नि. के निर्देशन में अनवर अहमद हैड कानि. न. 1760 उमर फारूख कानि. न. 7884 मूलचन्द कानि. न. 10925 की टीम गठित की गई। टीन द्वारा लगातार मेहनत कर वांछित अपराधियों पर निगरानी जारी रखी गई। दिनांक 02.02.2023 को टीम द्वारा 10 साल से फरार स्थाई वारन्टी वकील उर्फ गुड्ड जो स्थान बदल बदल कर निवास कर रहा था को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

विशेष भूमिका:- उमर फारूख कानि. बेल्ट नंबर 7884

नाम पता वांछित वारण्ट के प्रकार वकील उर्फ गुड़ पुत्र श्री अली हसन निवासी गांव राम परसोना थाना भिथरी स्थाई वारण्ट | चैनपुर जिला बरेली हाल डी-3 जीपी गली नम्बर 16 सैय्यद कोलोनी थाना 222/09 गलता गेट जयपुर।