बानसूर में पुलिस ने गायों से भरे ट्रक को बरामद किया

बानसूर में पुलिस ने गायों से भरे ट्रक को बरामद किया

मरुधर हिन्द/रमाकान्त शर्मा

बानसूर पुलिस ने गायों से भरे एक ट्रक को बरामद किया है। कैंटरा गाड़ी में 25 गाय बड़ी ही क्रूरता से ठूस-ठूस कर भरी हुई थी। जिसमें दम घुटने से 10 गायों की मौत हो गई।

पुलिस को सुबह सूचना मिली कि एक ट्रक में गाय भरकर बानसूर की ओर आ रही हैं। पुलिस ने चारों तरफ नाकाबंदी कर दी । ट्रक चालक गायों से भरे ट्रक को बहराम का बास गांव के समीप शहीद बाबा मंदिर के पास लावारिस हालत में छोड़कर फरार हो गया। वहीं इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी । मौके पर पुलिस पहुंची और गायों के भरे ट्रक को अपने कब्जे में लेकर गायों को बानसूर के गिरधारी गौशाला में पहुंचाया । जिसमें दम घुटने से 10 गायों की मौत हो चुकी थी।
बानसूर डीएसपी मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि रात्रि को सूचना मिली कि एक कैंटरा गाड़ी में गाय भरकर बानसूर की ओर आ रही है। इस पर पुलिस ने सभी रास्तों पर नाकाबंदी कर दी थी। वहीं कैंटरा चालक सुबह बहराम का बास के समीप शहीद बाबा मंदिर के पास गायों से भरी कैंटरा गाडी को सुनसान कच्चे रास्ते में छोड़कर फरार हो गया । ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गायों से भरी कैंटरा गाड़ी को जप्त कर लिया । जिसमें गाय ठूस ठूस कर भरी हुई थी। वही दम घुटने से 10 गाय की मौत हो चुकी थी और बाकी सभी गायों को गिरधर गौशाला भिजवाया गया । जिनका डॉक्टरों से ईलाज करवाया जा रहा है।