खेरली कस्बे के अग्रवाल भवन में हरियालो राजस्थान के तहत किया पौध रोपण।

खेरली कस्बे के अग्रवाल भवन में हरियालो राजस्थान के तहत किया पौध रोपण।


मरूधर विशेष / दिनेश लेखी

खेरली । कस्बे के कठूमर रोड स्थित अग्रवाल भवन में शनिवार को हरियालो राजस्थान के तहत पौध रोपण कार्यक्रम किया गया जानकारी के अनुसार अग्रवाल समाज खेरली की कार्यकारिणी के ऑडिटर लक्ष्मीकांत मित्तल ने बताया कि हरियालो राजस्थान मिशन के चलते अग्रवाल भवन में अनेक प्रकार के पौधों का रोपण किया गया जिसमे तुलसी, नीम सहित कई प्रकार के फूलों के पौधे लगाए गए है लक्ष्मीकांत मित्तल ने बताया कि पौधे प्रकृति को सुंदर बनाने के साथ साथ वातावरण को भी शुद्ध करते है इस दौरान समाज के अध्यक्ष गोपाल राम बंसल, मंत्री विष्णु कंसल, नरेंद्र गुप्ता, देवांशु गर्ग, पियूष अग्रवाल, अंकित गुप्ता, हेमंत गोयल, जितेंद्र बंसल, भवन मैनेजर नरेश गुप्ता एवं कर्मचारी सोहनलाल सहित अनेक अग्रबंधु उपस्थित रहे।