पानी की टंकियों पर हुई ओछी राजनीति

*पानी की टंकियों पर हुई ओछी राजनीति*…

मरूधर विशेष/खेमचन्द गुप्ता

झोटवाड़ा विधान सभा क्षेत्र स्थित वार्ड 43 लगभग संपूर्ण क्षेत्र पानी की सुविधा से वंचित है ना कोई बीसलपुर की लाइन है, ना कोई बोरिंग है। जनता पानी के लिए मनमानी के महंगे प्राइवेट टैंकरों और पीएचडी के टैंकरों पर निर्भर है स्थनीय पार्षद अर्चना शर्मा और जनता की मांग पर पीएचडी द्वारा 2000 लीटर की पीवीसी की 12 टंकियां सैंक्शन की गई सभी स्थान पीएचडी के द्वारा जनता की मांग के अनुसार चिन्हित किए गए लेकिन कांग्रेस सरकार नुमाइंदों के दबाव में आकर स्थानों को भी बदला गया और कुछ पानी की टंकियां वार्ड 44 में भी लगाई गई इसको लेकर पार्षद अर्चना शर्मा के नेतृत्व मे वार्ड 43 के सभी कालोनियों के लोग सहायक अभियंता कार्यालय पहुंचे एवं प्रस्तावित टंकियों को चिन्हित स्थान पर रखने की मांग की इस मांग को मानकर सहायक अभियंता के द्वारा सभी टंकियों को निर्धारित स्थान पर रखने का आदेश संबंधित फर्म को दिया गया।
इससे पूर्व भी पार्षद अर्चना शर्मा के द्वारा सहायक अभियंता को लेटर दिया गया था और बताया कि उनके मांग पत्र के अनुसार की सभी टंकियों पर किसी व्यक्ति विशेष का नाम नहीं आना चाहिए और टंकियां निर्धारित स्थान पर ही रखी जानी चाहिए जिससे आम जनता को पेयजल की सुविधा मिले उन्हें पानी के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़े वास्तव में कांग्रेस कार्यकर्ता जनता की मांग को दरकिनार करते हुए पानी की टंकियों को अपनी इच्छा अनुसार रखना चाहते हैं और सभी टंकियों पर कांग्रेसी जनप्रतिनिधियों का नाम लिखना चाहते हैं जिसका जनता एवं पार्षद ने विरोध किया पार्षद अर्चना शर्मा का कहना है कि जब सरकार इनकी है और विधायक भी इनका है तो और टंकियां और रखवालो और विधायक कोटे से बोरिंग करवा दो हर कॉलोनी में या फिर बिसलपुर की लाइन वार्ड में बिछाने का कार्य करें जिससे पानी की समस्या दूर हो और लोगों को इस महंगाई में पैसे का पानी खरीद कर पीने की समस्या से राहत मिले