ग्राम पंचायत डूंगरी पाड़ा के दिग्गज बीजेपी कार्यकर्ता पारसिंह भाई कटारा ने भाजपा छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की

*ग्राम पंचायत डूंगरी पाड़ा के दिग्गज बीजेपी कार्यकर्ता पारसिंह भाई कटारा ने भाजपा छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की*

*ग्राम पंचायत उंकाला के गांव खजुरा के 20 लोगों ने भाजपा छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की*

अरुण जोशी ब्यूरो चीफ बांसवाड़ा

कुशलगढ़: ग्राम पंचायत डूंगरी पाड़ा के दिग्गज बीजेपी कार्यकर्ता पारसिंह भाई कटारा तथा जीतमल कटारा और अन्य सदस्यों ने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की जिसमें कुशलगढ़ विधायक रमिला जी खड़िया, डूंगरी पाड़ा से पूर्व सरपंच व ब्लॉक कुशलगढ़ कांग्रेस संगठन मंत्री सोहन लाल कटारा भी मौजूद रहे। ग्राम पंचायत उंकाला के गांव खजुरा के 20 लोगों ने भाजपा छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।ग्राम पंचायत उका ला के दिग्गज बीजेपी कार्यकर्ता बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए एवं कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की मावजीभाई वसुनिया गौतम भाई वसुनिया सुनील भाई वसुनिया एबीपी के मीडिया प्रभारी मामा बालेश्वर कॉलेज छात्रसंघ नेता अशोक भाई वसुनिया लल्ला भाई वसुनिया देवचंद भाई डामोर नरसिंग भाई रावत प्रभु लाल रावत भुडिया वसुनिया खीमजी भाई डामोर दिया जिसमें कुशलगढ़ विधायक रमिला जी खड़िया पूर्व जनपद साहब भाई लाल सिंह जी बिलीपाड़ा सरपंच भरत जी गरासिया वाल सिंह जी बारिया भीम सिंह अड लालू भाई डामोर दिनेश जी डीलर नटवर भाई वसुनिया केला भाई रावत मांगू भाई डामोर प्रभुलाल बारिया मोहन भाई डामोर काला बिलीपाड़ा वसुनी लैंप अध्यक्ष बड़ा भाई डामोर पार सिंह भाई मेंबर महेश भाई मेंबर बादर भाई मेंबर मानसिंह भाई हटीला पुजारा साहब फतेह सिंह जी मेडा गोविंद भाई डामोर आदि कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।