पंचायती राज संस्थाएं लोकतंत्र की प्रथम सीढ़ी : डिप्टी स्पीकर

पंचायती राज संस्थाएं लोकतंत्र की प्रथम सीढ़ी : डिप्टी स्पीकर
कुम्हार धर्मशाला बरवाला में आयोजित समारोह में की शिरकत
समारोह में नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों को किया सम्मानित
हिसार, (राजेश सलूजा)
डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि पंचायती राज संस्थाएं लोकतंत्र की प्रथम सीढ़ी हैं। नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधि ग्रामीण विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर लोगों द्वारा सौंपी गई जिम्मेवारी पर खरा उतरने का काम करें।
वे सोमवार को बरवाला स्थित कुम्हार धर्मशाला में भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला प्रधान ईश्वर सिंह मालवाल द्वारा आयोजित नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों के सम्मेलन को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। जन प्रतिनिधियों को निर्वाचित होने पर शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि जनता को आपसे जो अपेक्षाएं हैं, उन पर खरा उतरने के लिए कारगर कदम उठाएं। राज्य सरकार ग्रामीण विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है, इसलिए जन प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों में विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाने के लिए कार्य योजना तैयार करें। ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति देने के लिए जन प्रतिनिधि युवाओं को प्रेरित करें। युवाओं को स्वच्छता एवं नशा मुक्ति के प्रति जागरूक करना होगा, ताकि समाज एवं राष्टï्र के नव-निर्माण में वे अपनी अहम भूमिका अदा कर सकें।
डिप्टी स्पीकर ने कहा कि ग्रामीण विकास को नई दिशा देने के लिए जन प्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को आपसी तालमेल के साथ कार्य करना चाहिए। अधिकारी जन समस्याओं का निराकरण प्राथमिक स्तर पर करना सुनिश्चित करें, ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
इस अवसर पर बरवाला के एसडीएम अश्वीर नैन, पूर्व विधायक वेद नारंग, ओबीसी मोर्चा के जिला प्रधान ईश्वर सिंह मालवाल, पिछड़ा वर्ग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, नगर पालिका के चेयरमैन रमेश बैटरीवाला, पार्षद दिनेश बजाज; राजवीर वर्मा; रामनिवास वर्मा; सोमनाथ भाटी वाल; अशोक मित्तल, डॉ चंद्रभान, रमेश आर्य, राम कुमार, लीलू राम, मास्टर कर्मवीर, जसवंत, रजनीश, सोमबीर सहित अनेक जन प्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।