समाज सेवी सेंवर ने गोशाला में 11000 रूपये देकर मनाया अपना जन्म दिन*

*समाज सेवी सेंवर ने गोशाला में 11000 रूपये देकर मनाया अपना जन्म दिन*

*कगाऊ@बाड़मेर.* पंचायत समिति बाड़मेर के ग्राम पंचायत मूढों का तला (कगाऊ)के समाजसेवी और राष्ट्रीय जाट एकता मंच ब्लॉक उपाध्यक्ष बाड़मेर सिरोमा राम सेंवर कगाऊ ने अपने जन्म दिन के उपलक्ष में नृसिंह आश्रम गौशाला कगाऊ में गायों को गुड़ खिलाकर और गायों के चारे के लिए 11000 रूपये नकद नरसिंग पूरी जी गोस्वामी को दिया और उन्होंने बताया कि गौसेवा से बढ़कर कोई महान कार्य नहीं है। और साथ में सेंवर ने अपने जन्म दिन की यादास्त में कई प्रकार के पोधे भी लगाए ताकि पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दिया जा सके, तथा इस अवसर पर पूर्व सरपंच हस्तीमल जी मालू ने कहा कि सिरोमा राम सेंवर ने गौशाला में तथा पोधे लगाकर समाज सेवा के नए आयाम स्थापित किए, उनके द्वारा किए गए कार्यों की जितनी प्रंशसा की जाए उतनी कम है एंव उन्हें जन्म दिवस पर बधाई देते उनके दीर्घायु होने की कामना की। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि नंद किशोर कड़वासरा, नरसिंग पूरी गोस्वामी, पूर्व सरपंच हस्तीमल मालू, भाजपा नेता छगन हिंदुस्थानी, डुगरा राम गोदारा, समाज सेवी जगदीश कुमार लेगा, विरधाराम बेनीवाल आदि कई लोग उपस्थित रहे।