जिला रिपोर्टर/ हवासिंह चौधरी
मुंडावर 22सितम्बर।
सहकारिता विभाग के अधीन संचालित पदमाडा ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड के संचालन मंडल में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सभी सदस्यों की सहमति से निर्विरोध निर्वाचित किए गए अध्यक्ष पद पर हनुमान प्रसाद शर्मा व उपाध्यक्ष पद पर माया देवी को निर्वाचित किया गया।
चुनाव अधिकारी शेर सिंह चौधरी ने बताया कि पदमाडा ग्राम सेवा समिति के अधीन ग्राम पदमाडा कला व माजरी खोला के 12वार्ड में से 8 सदस्य को निर्विरोध चुने गए और 3सदस्यों का चुनाव का किया गया तदुपरांत 22सितम्बर को अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होने थे जिसमें सदस्यों ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए सर्व सहमति से अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के पद पर निर्विरोध चुन दिए गए आपको बता दें कि अध्यक्ष पद के लिए पदमाडा से हनुमान प्रसाद शर्मा को वह उपाध्यक्ष के लिए माया देवी को शपथ दिलाई व सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को प्रमाण पत्र देख कर शपथ दिलाई और बधाई दी गई।
इस मौके पर नरेश सिंह चौहान महावीर प्रसाद यादव राजेंद्र शर्मा पटवारी राम सिंह पूर्ण चंद शर्मा राजकमल शर्मा सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।