कस्बे के शेड के मढ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर दिव्यांग चिकित्सा शिविर किया आयोजित।
मरूधर विशेष / दिनेश लेखी
खेरली। कस्बे के शेड के मड़ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर निशुल्क दिव्यांग एवं चिकित्सा परामर्श शिविर नगरपालिका पार्षद दीपक सैनी द्वारा आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता नगरपालिका चेयरमैन संजय गीजगडिया द्वारा की गई। शिविर में मरीजों को चिकित्सकों द्वारा उपचार करते हुए दवाई,चश्में व विकलांगों के लिए बैशाखी वितरित की गई और ब्लड व आंखों की जांच की गई। कार्यक्रम में नगर पालिका पार्षद मुरारी लाल सैनी, महावीर प्रसाद गौतम, वीरेंद्र नरूका, ओमप्रकाश लालपुरिया, बनवारी लाल जांगिड़, प्रीति रानी, शीलेंद्र चौहान, चंदू मीणा, राहुल जायसवाल, संजय तांबी, विनोद बंजारा, राहुल जायसवाल सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कस्बे के शेड के मढ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर दिव्यांग चिकित्सा शिविर किया आयोजित।
