एसडीएम रामकिशोर मीणा का स्थानांतरण होने पर पंचायत समिति कार्मिकों ने दी विदाई।
मरूधर विशेष
कठूमर। दिनेश लेखी। एसडीएम रामकिशोर मीणा के कोटकासिम स्थानांतरण होने पर तथा बुधवार को एसडीएम रामकिशोर मीणा का साफा बंधन कर स्वागत सम्मान किया।
एसडीएम रामकिशोर मीणा के मिलनसार व्यवहार आमजन में लोकप्रियता के चलते उनका पंचायत समिति परिसर में विकास अधिकारी सुनील कुमार मीणा एवं उप प्रधान विश्वेंद्र चौधरी के सानिध्य में संपूर्ण स्टाफ द्वारा माल्यार्पण कर साफा बंधन एवम उपहार भेंट कर विदाई दी गई। इस मौके पर तहसीलदार गिरधर मीणा, योगेश टांक, योगेश सैनी, राजेश जाटव, कैलाश जाटव, भगवान सहाय मीणा, महेश शर्मा, मनोज भारद्वाज, रिमांशु शर्मा, वीरेंद्र नरूका,हितेश गोयल, देवकरण,हरीश,राजू सहित संपूर्ण स्टाफ मौजूद रहा।
एसडीएम रामकिशोर मीणा का स्थानांतरण होने पर पंचायत समिति कार्मिकों ने दी विदाई।
