डलमऊ महोत्सव मेले के दूसरे दिन भी दिखी चहल-पहल, एवं ICDS विभाग का लगा स्टाल आकर्षण का केन्द्र बना

*डलमऊ महोत्सव मेले के दूसरे दिन भी दिखी चहल-पहल, एवं ICDS विभाग का लगा स्टाल आकर्षण का केन्द्र बना*


मरुधर विशेष /संवाददाता शिवकुमार मौर्य

ग्राउंड जीरो रिपोर्टिंग के दौरान यह चीज आश्चर्यजनक और अच्छी लगी कि जहां आस पास लगे कुछ अन्य विभागों के स्टाल की अपेक्षा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग अपने कार्य के प्रति एक्टिव दिखे और ड्यूटी में लगी सभी कर्मचारी उपस्थित दिखे,और वहां पर रखे खिलौने आकर्षण का केंद्र भी बने जिसमें थर्माकोल से बने आंगनबाड़ी केंद्र को देखकर लोगो ने तारीफ की , वहीं क्षेत्रीय मुख्यसेविका शैलसिंह से बात की गई कि क्या उद्देश है यहां पर स्टाल लगाने का तो उन्होंने बताया आईसीडीएस सेवाओ के बारे में लोगों को सरलता पूर्वक समझाने एवं प्रचार प्रसार करना इत्यादि बताया जिसमें आज मुख्य सेविका शैलसिंह,और अन्य कर्मचारी अजय मिश्रा,लक्ष्मी,शैल कुमारी,राजकुमारी,किरन आदि लोग उपस्थित रहे/


डलमऊ महोत्सव मेले का कल शुभारंभ हुआ जिसके पश्चात मेले के दूसरे दिन भी गंगा स्नानार्थियों की काफी भीड़ दिखी और पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद चुस्त दुरस्त नजर आए, आला अधिकारी भी व्यवस्थाओं का जायजा लेने हेतु बार बार गस्त लगाते नजर आए ताकि शांतिपूर्ण ढंग से शकुशल मेले का कार्य सम्पन्न हो सके !