विधायक दीपचंद खैरिया की अनुशंसा पर सड़कों पर दस करोड़ से डामरीकरण स्वीकृति

*विधायक दीपचंद खैरिया की अनुशंसा पर सड़कों पर दस करोड़ से डामरीकरण स्वीकृति*

मरुधर विशेष/मोहम्मद शकील

किशनगढ़ बास 5 मई। विधायक दीपचंद खेरिया की अनुशंसा पर क्षेत्र में 10 करोड़ रुपए की डामरीकरण सड़कों प्रशासनिक वह वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। विधायक के निजी सहायक सुनील कान्त गोल्डी ने बताया कि राज्य किसान आयोग के उपाध्यक्ष एवं विधायक दीपचंद खैरिया की अनुशंसा पर बजट घोषणा की अनुपालना में मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग ने राजस्थान के राज्यपाल व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा की गई बजट घोषणा के अन्तर्गत विभिन्न डामरीकरण सड़कों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। जिसमें तरवाला से मीरका बसाई में शेष कार्य लागत 40 लाख, गूगलहेड़ी मोड से दौलतपुर की और शेष कार्य लागत 22 लाख, शेखपुर से नाहरपुर की ओर लागत 40 लाख, गोठड़ी से बगथला की ओर 60 लाख, नौगांवा सड़क मार्ग से चोर बस्ती मॉडल स्कूल खोहरा पीपली तक 1 करोड़ 15 लाख, संपर्क सड़क चामरोदा ईदगाह की ओर 22 लाख, उजोली से देवसीका 80 लाख, बुध सिंह के घर के पास से दीवान तक राताखुर्द 42 लाख, मीरका टोहरी सड़क से जटियाना की ओर 84 लाख, संपर्क सड़क 33/11 जीएसएस तक डिंगली 30 लाख, ढोला की ढाणी से स्कूल की ओर बेराहेड़ी 40 लाख, कॉन्टूला की ढाणी से साहिब जी के मंदिर की ओर घासोली 40 लाख, शहजादपुर से मूनपुर मेवान सोरवा की ओर 80 लाख, एसएस 25 से चूडियाबास की ओर 40 लाख, आलमपुर-कान्हड़का रोड से कान्हड़का की ढाणी तक 35 लाख, हसन की मस्जिद से भिड़डू भगसिंह मकान की ओर मांचा 40 लाख, एच एस 25 शफात खान के घर की ओर 20 लाख, आलमदीका का से टोहरी की ओर 62 लाख, मैदाबास से बेवड़ी के बास तक बाघोड़ा 40 लाख, धीरधोका से खेराल की ओर 48 लाख, मुख्य सड़क से झरियाना की ओर 20 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सड़कों की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

फ़ोटो : दीपचंद खैरिया, विधायक किशनगढ़ बास