विधायक बैरवा की अभिशंषा पर क्षेत्र में 9 इंग्लिश मीडियम स्कूल खुलने की हुई घोषणा

विधायक बैरवा की अभिशंषा पर क्षेत्र में 9 इंग्लिश मीडियम स्कूल खुलने की हुई घोषणा

मरूधर विशेष

कठूमर। दिनेश लेखी। विधायक बाबूलाल बैरवा की अनुशंसा पर राज्य सरकार द्वारा विधानसभा क्षेत्र में नौ राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खुलने की घोषणा हुई ।

विधायक पुत्र अमिताभ बैरवा ने बताया कि राज सरकार के 2022-23 बजट घोषणा के अनुसार राज्य में शहर की एक हजार व ग्रामीण क्षेत्र की एक हजार महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम खोलने की घोषणा की गई थी। जिसमें बच्चों को अब ग्रामीण क्षेत्रों में अंग्रेजी शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। और यह शिक्षा विभाग में बहुत बड़ा ऐतिहासिक कार्य है। जिसके तहत राज्य सरकार द्वारा ग्राम कठूमर, गारु, मैंथना, सौंख,भनोखर, रोनिजाथान, समूची, जावली एवं खेड़ली गंज की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय को अंग्रेजी माध्यम में खुलने की हुई घोषणा। घोषणा होने के साथ सरपंचों और ग्रामीणों ने विधायक बाबूलाल बैरवा का जताया आभार। लोगों में खुशी का माहौल बना हुआ है।