*मरहूम फजले करीम क़ुरैशी(बाबू मौलाना) की 4 वीं बरसी पर दानिश वेलफेयर सोसायटी की ओर से रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन किया*
*जयपुर संवाददाता बाबू अंसारी*
जयपुर 24 जनवरी मरहूम फजले करीम क़ुरैशी की 4 वीं बरसी पर दानिश वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष सगीर अहमद(लल्लू भइया), महासचिव एडवोकेट मुनाजिर इस्लाम,सचिव आलम कुरैशी ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया वहीं शिविर में इनकी एहम भूमिका रही आयोजन खेतड़ी हाउस रोड सरोज सिनेमा के सामने मदरसा कुरैशियान में किया गया जहां सुबह से ही रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया वहीं लोगों ने 368 यूनिट रक्तदान किया जहां राजाराम मील, अमीन कागज़ी,सीताराम अग्रवाल, पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल भाजपा पार्षद प्रत्याशी शाह नवाज़ अन्सारी,नागल मंडल अध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ज़फर क़ुरैशी,वार्ड 114 पार्षद पति हाजी ज़ाकिर क़ुरैशी,सलावत खां, रऊफ कुरैशी व अन्य लोगों ने शिविर पहुँचकर आयोजन को सफल बनाया ।
मरहूम फजले करीम क़ुरैशी(बाबू मौलाना) की 4 वीं बरसी पर दानिश वेलफेयर सोसायटी की ओर से रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन किया
