सरपंच ने ग्राम बसेठ के राजीव गांधी सेवा केन्द्र व अमृत सरोवर पर किया झंडारोहण
मरूधर विशेष
कठूमर।दिनेश लेखी। 76 वें स्वतंत्रता दिवस पर ग्राम बसेठ के राजीव गांधी सेवा केन्द्र व अमृत सरोवर सहित विभिन्न जगहों पर ग्राम सरपंच राजेंद्री विशंभर चौधरी ने झंडारोहण किया।
सरपंच राजेंद्री विशंभर चौधरी ने बताया कि अमृत सरोवर पर झंडारोहण कर मिठाई वितरण हुई तथा युवाओं ने भारत माता के जयकारे लगाये गये।
इस अवसर पर ग्राम सचिव रविन्द्र चौधरी, प्रकाश सिंह, पप्पू सिंह, युवा नेता प्रहलाद जाटव, अजीत राठौड़, डॉ सुधीर जैन, एएनएम अर्चना जाटव, बीरबल मैम्बर, कलुआ मैम्बर, संतोष कैरव सहित काफी ग्रामीण लोग मौजूद है।
सरपंच ने ग्राम बसेठ के राजीव गांधी सेवा केन्द्र व अमृत सरोवर पर किया झंडारोहण
