*व्हाट्स एप ग्रुप बनाकर जोड़ा पुराने साथियों को, अब एक साथ याद करेंगे कॉलेज डेज को*
*चिड़ावा कॉलेज में 1983 से 1988 तक बैच की एल्युमनाई मीट 26 नवंबर को, सभी में उत्साह*
चिड़ावा, 23 नवंबर।
चिड़ावा कॉलेज ना केवल चिड़ाव कस्बे की, बल्कि पास पड़ौस के इलाकों की सबसे पुरानी कॉलेज है। खेतड़ी कॉपर माइन्स में काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के बच्चे भी अपनी उच्च शिक्षा के लिए चिड़ावा आते थे। यही कारण है कि किसी जमाने में चिड़ावा में मिनी इंडिया दिखता था। अब एक बार फिर चिड़ावा में मिनी इंडिया का रूप साकार होने जा रहा है। दरअसल चिड़ावा कॉलेज में पढ़े देश के विभिन्न प्रांतों के पूर्व विद्यार्थी अब एक साथ 26 नवंबर को मिलेंगे। चिड़ावा एल्यूमनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र टेलर और सचिव प्रो. डॉ. सीपी कुलश्रेष्ठ ने बताया कि 26 नवंबर को 1983 से 1988 बैच के पूर्व विद्यार्थियों का स्नेह मिलन कार्यक्रम रखा गया है। इन सभी पूर्व विद्यार्थियों की अगुवाई अपने जमाने के क्रिकेट खिलाड़ी रहे रंजन सरकार कर रहे है। जिन्होंने करीब छह महीने पहले एक व्हाट्स एप ग्रुप बनाया और उसमें अपने पुराने दोस्तों को एक—एक कर ढूंढा और शामिल किया। अब इन दोस्तों ने तय किया है कि वे 26 नवंबर को चिड़ावा आएंगे और अपनी पुरानी यादें ताजा करेंगे। इसकी जानकारी जब एल्यूमनाई एसोसिएशन को हुई तो उन्होंने भी तय किया है कि 30 से ज्यादा संख्या में आने वाले सभी पूर्व विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा। वहीं चिड़ावा कॉलेज की एल्यूमनाई को और अधिक मजबूत तथा अधिक से अधिक पूर्व विद्यार्थियों को जोड़ने के लिए उनसे सुझाव लिए जाएंगे। इस आयोजन की तैयारियों को अध्यक्ष राजेंद्र टेलर तथा सचिव प्रो. डॉ. सीपी कुलश्रेष्ठ के नेतृत्व में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष के पद पर प्रदीप हिम्मतरामका व संजय सैनी, संयुक्त सचिव डॉ. रणवीर सिंह, डॉ. राजेंद्र लमोरिया व ऋषु कोकचा, कोषाध्यक्ष अनिल टेलर, आंतरिक अंकेक्षक विश्वास अरड़ावतिया, अतुल मिश्रा व कुलदीप भगत, सलाहकार प्रो. डॉ. केएम मोदी, सांवरमल उदयपुरिया, विनोद हजारिका, कांति प्रसाद अग्रवाल, आईटी व मीडिया प्रबंधक विपुल महमिया, संदीप केडिया व चंद्रमौली पचरंगिया कार्यकारी सदस्य अवतार कृष्ण शर्मा, डॉ. विजेंद्र पूनियां, डॉ. नरेश चेजारा व एडवोकेट भीम सिंह के सहयोग से पूरा किया जा रहा है।
*हॉस्टल कुक से संपर्क साधा, अपने साथ लाएंगे, सम्मान भी करेंगे*
सचिव प्रो. डॉ. सीपी कुलश्रेष्ठ ने बताया कि 26 नवंबर को प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सभी पूर्व विद्यार्थी काफी उत्साहित है। इनमें से अधिकतर वो विद्यार्थी है। जो उस समय चिड़ावा कॉलेज के हॉस्टल में रहकर पढाई करते थे। इसलिए उन्होंने अपने जमाने के हॉस्टल कुक सांवतराम गुर्जर को भी ढूंढ निकाला और वे सीकर के रघुनाथपुरा से उस कुक को अपने साथ लाएंगे और उसका सम्मान करेंगे। यही नहीं कॉलेज में शारीरिक प्रशिक्षक के रूप में सेवाएं देने वाले बजरंगलाल शर्मा का भी पूर्व विद्यार्थियों द्वारा सम्मान किया जाएगा।
*डीआईजी को मिलेगा पहला इलेस्ट्रियस एलुम्यूनस अवार्ड*
प्रो. डॉ. सीपी कुलश्रेष्ठ ने बताया कि कॉलेज की गोल्डन जुबली पर आगामी कार्यक्रमों में एक पूर्व विद्यार्थी को इलेस्ट्रियस एलुम्यूनस अवार्ड देने की घोषणा की गई थी। इसके बाद जब कार्यक्रम हुआ तो उसमें आईपीएस राजेश सिंह को यह अवार्ड देना था। लेकिन वे किसी कारण से नहीं आ पाए थे। इसलिए 26 नवंबर को प्रस्तावित कार्यक्रम में आने की सहमति आईपीएस राजेश सिंह ने दी दी है। जो फिलहाल राजस्थान पुलिस में डीआईजी है। इन्हें एसोसिएशन का पहला इलेस्ट्रियस एलुम्यूनस अवार्ड दिया जाएगा। इसके अलावा कार्यक्रम में वर्तमान सत्र में 85 प्रतिशत या फिर इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का भी सम्मान किया जाएगा।
*एक जैसी टी शर्ट पहनकर आएंगे सभी पूर्व विद्यार्थी*
प्रो. डॉ. सीपी कुलश्रेष्ठ ने बताया कि 26 नवंबर को होने वाले स्नेह मिलन कार्यक्रम को लेकर पूर्व विद्यार्थी काफी उत्साहित है। सभी एक साथ रंग और एक ही डिजाइन की टीशर्ट और कैप में नजर आएंगे। इसके अलावा कई सरप्राइज उन्होंने वर्तमान और एसोसिशन के लिए भी सोच रखे है। जो निश्चित तौर पर उत्साह को और अधिक बढाएगा।