*कुख्यात झपटमार व मोटरसाइकिल चोर सूरज उर्फ रतन को किया दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कई केस सुलझने की आशा… एस एच ओ अमन विहार*
नई दिल्ली संवाददाता हरेंद्र कौशल दिल्ली पुलिस अमन विहार थाना के कर्मियों को मिली बड़ी सफलता जब अमन विहार पुलिस स्टेशन की टीम सेंट्रल पार्क के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी टीम में ए.एस.आई जसविंदर जून हेड कांस्टेबल नरेंद्र, कांस्टेबल विकास और पुलिसकर्मियों के साथ संदिग्ध गाड़ियों के चेकिंग कर रहे थे और आने जाने वाले संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर लगाएं हुए थे ताकि क्षेत्र में कोई अपराधिक व अप्रिय घटना न घट सके तभी चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति को आते देखा पुलिस टीम को चेकिंग करता देख कर वह अजीब अजीब हरकतें करने लगा जिससे पुलिस को उस पर शक हुआ पुलिस ने उसको रुकने के लिए कहा तो उसने भागने की कोशिश की लेकिन चौकस पुलिस टीम ने उसको पकड़ लिया जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक खतरनाक बटन वाला चाकू निकला जब जिपनेट पर चेक किया गया तो जिस मोटरसाइकिल पर वह आ रहा था वह भी चोरी की थी मोटरसाइकिल खयाला से चुराई गई थी जिसकी शिकायत ख्याला पुलिस स्टेशन में दर्ज है पूछताछ में आरोपी की पहचान सूरज उर्फ रतन उर्फ रितिक पुत्र स्वर्गीय राजू निवासी सुल्तानपुरी दिल्ली आयु 22 वर्ष हुई है सूरज सुल्तानपुरी थाने का बी सी है दिनांक 9:12 2022 को अमन विहार पुलिस स्टेशन में एफ आई आर नंबर 1114 u/s25 Arms Act मैं केस दर्ज कर लिया और सूरज उर्फ रतन को गिरफ्तार कर लिया है पूछताछ के दौरान सूरज के पास से दो एक्टिवा स्कूटी और छीना हुआ मोबाइल बरामद हुआ है उससे पूछताछ जारी है और उम्मीद की जा रही है कि उससे और भी बरामदगी हो सकती है पुलिस को छानबीन में पता चला की सूरज उर्फ रतन पर अलग-अलग पुलिस स्टेशन में निम्नलिखित केस चल रहे हैं
(1) 1114/2022 u/s Arms act PS Aman Vihar
(2) 032840/2022 u/s 379/411 IPC PS Patel Nagar
(3) 035245/2022 u/s 379/411 IPC PS Vijay Vihar
(4) 035248/2022 PS Khayala u/s 379/411 IPC.
(5) 42/2022 u/s356/379IPC PS Aman Vihar
पिछले कुछ दिनों में अमन विहार पुलिस कर्मियों के द्वारा की गई मोबाइल वे स्कूटर मोटरसाइकिल चोरों की गिरफ्तारी से चोरी की वारदातों में कमी आई है और इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है
कुख्यात झपटमार व मोटरसाइकिल चोर सूरज उर्फ रतन को किया दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कई केस सुलझने की आशा.
