नॉन टीएसपी शिक्षक संघर्ष समिति ने उपखंड कार्यालय पर दिया ज्ञापन
उदयपुर __ क्षेत्र के सायरा ब्लॉक के नॉन टीएसपी शिक्षक संघर्ष समिति ने टीएसपी क्षेत्र से नॉन टीएसपी के शिक्षकों का नॉन टीएसपी क्षेत्र मे विकल्प पत्र के आधार पर गृह जिला समायोजन करने की मांग को लेकर उपखंड कार्यालय पर ज्ञापन दिया | नरेन्द्र शास्त्री व कैलाश चौधरी ने बताया की ट्रांसफर की पॉलिसी मे टीएसपी क्षेत्र मे कार्यरत नॉन टीएसपी के शिक्षकों का समायोजन भी नॉन टीएसपी मे ही किया जाये | इस अवसर पर नरेन्द्र शास्त्री, कैलाश चौधरी, सुनील बदबरिया, राजू पावंडा, प्रदीप बगोतिया, विष्णु सामरिया ,सरोज बाला, रेखा कुल्हडी, संगीता डांगी , राजवीर लोहान , त्रिलोक वर्मा , कमलेश , कौशल वर्मा , लोकेश लिवारिया इत्यादि शिक्षक मौजूद रहे |
नॉन टीएसपी शिक्षक संघर्ष समिति ने उपखंड कार्यालय पर दिया ज्ञापन
