नोएडा नाले के अंदर पॉलीथिन में मानव शरीर के कटे हुए अंग मिलने से सनसनी, फिर ताजा हुई निठारी कांड की याद
नई दिल्ली संवाददाता कृतिका राणा
नोएडा के सेक्टर-8 स्थित एक फैक्ट्री के बाहर नाले के बाहर पॉलीथिन में मानव शरीर के कटे हुए अंग मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पॉलीथिन को बाहर निकाला और अंगों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।सेक्टर-8 स्थित नाले में गुरुवार सुबह करीब साढ़े दस बजे सफाईकर्मी सफाई कर रहे थे। उसी समय उनकी नजर एक काली पॉलीथिन पर पड़ी। उसके अंदर से बदबू आ रही थी। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और पॉलीथिन को खोलकर देखा तो उसके अंदर मानव के पैर के पंजे और हाथ मिले। शरीर का बाकी हिस्सा आसपास नहीं मिला है। इसको लेकर पुलिस आसपास भी शरीर के अन्य अंगों की तलाश कर रही है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि अंग करीब एक सप्ताह पुराने हैं। पुलिस का दावा है कि मरने वाले की उम्र करीब चालीस साल है।
थानों में दर्ज गुमशुदगी की जांच : पहचान करने के लिए गौतमबुद्धनगर सभी थानों से जानकारी ली जा रही है कि उनके क्षेत्र से पिछले दिनों कितने गुमशुदगी दर्ज की गई है। साथ ही इनमें से कितने बरामद किए गए हैं और उनकी उम्र क्या है। पुलिस का कहना है कि अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि अंग महिला के हैं या पुरुष के। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। मानव शरीर के अंगों को फॉरेंसिंक जांच के लिए भी भेजा गया है। पुलिस के अनुसार आसपास रहने वाले लोगों से भी इस संबंध में पूछताछ की जाएगी।
निठारी कांड की याद दिलाई
मानव शरीर के कटे हुए टुकड़े मिलने के मामले ने नोएडा के चर्चित निठारी कांड की याद दिला दी। निठारी कांड के शुरुआत में भी इसी प्रकार शरीर के टुकड़े मिले थे। 29 दिसंबर 2006 को निठारी में मोनिंदर सिंह पंढेर के घर के पीछे नाले से 19 बच्चों और महिलाओं के कंकाल मिले थे। इस मामले में पंढेर और सुरेंद्र कोली को गिरफ्तार किया था। यह मामला पूरे देश में चर्चा का विषय बना था।
हरीश चंदर (डीसीपी नोएडा) ने कहा कि फेस-एक थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर-8 में स्थित नाले में पॉलीथिन में कुछ संदिग्ध वस्तु पड़ी है, जिसमें से बदबू आ रही है। पुलिस मौके पर पहुंची और अंगों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
नाली में युवक का शव मिला
सेक्टर-76 मेट्रो स्टेशन के पास नाली में एक युवक का शव मिला है। बताया जा रहा है कि पैर फिसलने से युवक नाली में गिर गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक बेहोशी की हालत में नाली में पड़ा है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी पहचान 27 वर्षीय जगन सिंह के रूप में हुई है। वह मथुरा का रहने वाला था। मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।