नितिन गडकरी को मिली धमकी- ’10 करोड़ दो, वरना.’, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, जानकर हैरान रह जाएंगे

नितिन गडकरी को मिली धमकी- ’10 करोड़ दो, वरना.’, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, जानकर हैरान रह जाएंगे

नई दिल्ली संवाददाता विशाल चावला

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को एक शख्स ने धमकी दी है। उसने कहा कि जो पिछली बार नहीं हुआ, वो अब हो जाएगा। तब 100 करोड़ मांगे थे, वो नहीं दिए। अब 10 करोड़ रुपए दो।इसके बाद केंद्रीय मंत्री के नागपुर स्थित घर और दफ्तर की सुरक्षा बढ़ा दी गई। बता दें कि इससे पहले भी जनवरी में गडकरी के ऑफिस में धमकी भरी कॉल आई थी।सुबह दो और दोपहर में आई एक कॉल

डीसीपी नागपुर राहुल मदाने ने बताया कि नागपुर के ऑरेंज सिटी अस्पताल के सामने मंत्री नितिन गडकरी का जनसंपर्क दफ्तर है। यहां दो कॉल सुबह और एक कॉल दोपहर 12 बजे आई। यह कॉल जयेश पुजारा नामक व्यक्ति ने की थी।

नंबर लड़की के नाम पर है दर्ज

डीसीपी ने बताया कि जांच में पता चला कि जिस नंबर से फोन आया था वो नंबर एक लड़की का है जो इवेंट मैनेजमेंट का काम करती है, उसका एक दोस्त जेल में है। इसलिए हम जांच कर रहे हैं कि कॉल जयेश पूजारा ने किया है या उसके दोस्त ने किया था। जांच जारी है।