निर्भया व सुरक्षा सखी ने महिलाओ को पुलिस हेल्पलाइन नम्बर के लिये किया जागरूक
मरूधर विशेष/खेमचन्द गुप्ता
एडिशनल डीसीपी सुनीता मीना के निर्देश पर निर्भया टीम व सुरक्षा सखी ने आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर व सुरक्षा सखी योजना की दी जानकारी
जयपुर : कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास समिति की ओर से 6 नवंबर रविवार को प्रताप नगर सेक्टर 18 स्थित स्वामी विवेकानन्द पार्क (शिव मंदिर) में दीपावली स्नेह मिलन समारोह व अन्नकूट महोत्सव आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ महिला सुरक्षा जागृति एवं सशक्तिकरण के लिए एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा के निर्देशन में निर्भया स्क्वाड महिला पुलिस टीम व सुरक्षा सखियो अनिता सिंह, जया परमार रीमा गोधा, रेखा शर्मा व राधा शर्मा ने सहभागिता निभाई .नोडल अधिकारी एडीसीपी सुनीता मीना व सुरक्षा सखियो अनिता सिंह, जया परमार ने समाज की महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए महिला सुरक्षा जागृति पर अपने विचार व्यक्त करते हुए पुलिस हैल्पलाइन नम्बर 100, 112 व महिला गरिमा हेल्पलाईन नम्बर 1090 की जानकारी दी, ताकी महिलाए अपनी सुरक्षा के लिये जागरूक रहे। साथ ही जयपुर पुलिस के निशुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर व सुरक्षा सखी योजना के बारे में भी जानकारी दी। इस मौके पर कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास समिति की अध्यक्ष वन्दना द्विवेदी ने निर्भया स्क्वाड पुलिस टीम व पुलिस सुरक्षा सखियो का सम्मान भी किया।
निर्भया व सुरक्षा सखी ने महिलाओ को पुलिस हेल्पलाइन नम्बर के लिये किया जागरूक
