जिला रिपोर्टर/हवासिँह चौधरी।
नीमराणा 23अगस्त।
नीमराणा में जल जीवन मिशन (हर घर जल) गुणवत्ता एवं निगरानी कार्यक्रम,जल स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग अलवर के द्वारा आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पँचायत समिति प्रधान संतोष बलवान यादव रही।कार्यक्रम में मुख्य रूप से फील्ड टेस्ट किट के बारे में प्रशिक्षण दिया गया और बताया गया कि किस तरह से शुद्ध जल की जांच की जा सकती है।इस कार्यक्रम में एक फील्ड टेस्ट किट हर ग्राम पंचायत को वितरित की गई।और कार्यक्रम में फील्ड टेस्ट किट के बारे में सभी प्रकार की जानकारियां दी गई।कि इसे किस प्रकार से उपयोग में ले सकते हैं।कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी व सभी ग्राम पंचायतो के जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।