नेहरू युवा केन्द्र, उत्तर पूर्व दिल्ली ने किया खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन

*नेहरू युवा केन्द्र, उत्तर पूर्व दिल्ली ने किया खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन*

*उत्तर पूर्वी दिल्ली के यमुना विहार स्थित एमटीएनएल ग्राउन्ड में नेहरू युवा केंद्र जिला उत्तर पूर्वी दिल्ली द्वारा कलस्टर/ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा अधिकारी एस के बब्बर ने की व शुभारंभ मुख्य अतिथि निगम पार्षद श्रीमती मनीषा पुनिया ने किया, विशेष अतिथि अध्यक्ष युवा मोर्चा आशीष पूनिया, कोच एवं समाजसेवी पवन कौशिक, पुष्कर कौशिक उपस्थित रहे। जिला युवा अधिकारी ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। आशीष पूनिया ने कहा कि युवा देश की तरुणाई है तथा किसी भी देश का भविष्य युवाओं पर निर्भर होता है, खेलों के माध्यम से हम अपने आपको स्वस्थ एवं तंदुरूस्त रख सकते हैं। माननीय प्रधानमंत्री जी ने खेलकूद से युवाओं को जोड़ने व शारीरिक क्षमता बढ़ाने के लिए खेलो इण्डिया जैसी योजनाओं का आह्वान किया है, वही एस के बब्बर ने युवाओं से आगे बढ़ने और कुछ कर गुजरने के लक्ष्य के साथ कार्य करने का आह्वान किया। पवन कौशिक व पुष्कर कौशिक ने युवाओं को खेल भावना के साथ खेलने व जुड़कर स्वास्थ्य के प्रति ध्यान देने के लिए प्रेरित किया उन्होंने कहा कि हार हो या जीत, खेल मिलजुल व प्रेम की भावना से खेलना चाहिए ।*

*प्रतियोगिताओं में कब्बड्डी, खो-खो, वालीबाल, बैडमिन्टन व दौड़ सहित 16 टीम के 150 युवक/युवतियों ने भाग लिया। जिला युवा अधिकारी एस के बब्बर व अतिथियों ने सभी विजेताओं को ट्राफी, मैडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में कोच पुष्कर, पवन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक फैजान, अरुण, दीपक व युवा कासिफ जमाल, नादियान, वसीम, साकिब का विशेष योगदान रहा।*