Neet 2022 टॉपर नारनौल की बेटी तनिष्का यादव से मिले भाजपा नेता इन्द्र यादव

जिला रिपोर्टर/ हवासिंह चौधरी

मुंडावर 14सितम्बर।

NEET UG 2022 एग्जाम 17 जुलाई को (NTA) नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से आयोजित किया गया था। जिसका रिजल्ट 7 सितम्बर को घोषित हो चुका है। रिजल्ट आने के बाद लोगों में अफरा- तफरी का माहौल देखने को मिला. सभी लोगों में ये जानने की लालसा पैदा हुई कि इस बार NEET UG एग्जाम में टॉप किसने किया और कितने अंकों से बाजी मारी है। ऐसे में हम आपको बता दें, इस बार NEET UG एग्जाम में टॉप नारनौल की बेटी तनिष्का यादव ने किया है।

तनिष्का ने इतिहास रचते हुए NEET UG एग्जाम में 720 अंकों के पेपर में 715 अंक प्राप्त करके एग्जाम में टॉप किया है। इसी उपलब्धि पर बधाई देने हेतु भाजपा के युवा नेता व मुंडावर से प्रख्यात समाजसेवी इन्द्र यादव ने तनिष्का से सपरिवार भेंट कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

मीडिया से रूबरू होते हुए इन्द्र यादव ने बताया कि, “तनिष्का ने यह उपलब्धि हासिल कर समस्त नारी शक्ति का नाम बुलंद किया है”

इन्द्र यादव आगे बताते हैं कि, ” मुझे पूर्ण विश्वास है कि तनिष्का की उपलब्धि देश के असंख्य प्रतिभावान युवाओं के लिए प्रेरणा की कहानी बनेगी, उन्हें मेरी ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं”