भाजपा जिला उपाध्यक्ष वीरु पंडित का किया स्वागत
मरुधर हिन्द/रमाकान्त शर्मा
नीमराना – भारतीय जनता पार्टी जिला अलवर उत्तर के नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष पंडित वीरू भारद्वाज का युवा मोर्चा जिला महामंत्री नगेंद्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया । कार्यकर्ताओं ने राठ की पगड़ी पहनाकर लड्डू बांटकर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की । जिला उपाध्यक्ष पंडित वीरू भारद्वाज ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी वह पार्टी है जिसमें एक छोटे से कार्यकर्ता को उसकी सक्रियता को देखते हुए आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है। प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया एवं जिला अध्यक्ष बलवान सिंह यादव का आभार व्यक्त करते हुए कहा युवा एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारी देकर पार्टी को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है । जिला उपाध्यक्ष पंडित वीरू भारद्वाज ने सभी युवाओं को सक्रिय रूप से पार्टी को मजबूत बनाने के लिए हर युवा कार्य करें। इस अवसर पर मंडल संयोजक बृजेश सिंह शेखावत ,सोशल मीडिया मंडल संयोजक धीरज शर्मा, रेवत सिंह, निर्मल सिंह तवर, जिला सह संयोजक मुकेश लखेरा, मुकेश शर्मा ,किशनलाल योगी एवं भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष वीरु पंडित का किया स्वागत
