प्राचीन श्री जन खेड़ा हनुमान मंदिर पर बाबा का दो दिवसीय हनुमान महोत्सव वह भंडारा प्रसादी का आयोजन हुआ।

रिपोर्टर हवासिंह चौधरी

नीमराना। औद्योगिक क्षेत्र स्थित प्राचीन श्री जन खेड़ा हनुमान जी मंदिर पर बाबा का 61 वां दो दिवसीय हनुमान महोत्सव वह भंडारा प्रसादी का आयोजन हुआ जिसमें श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में पहुंचे कार्यक्रम का आयोजन हुआ रात्रि को उत्तर प्रदेश की सुप्रसिद्ध भजन गायिका प्रियंका चौधरी एंड पार्टी ने भजनों पर प्रस्तुति देकर समां बांध दिया गणेश वंदना मनोज करणा के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना जय गणेश जय गणेश देवा माता तेरी पार्वती पिता महादेवा सुषमा कुमारी हो सकी रे मैं जाऊंगी मेले में मेहंदीपुर मेले में, रामजी का लगा दरबार नाच रहे बालाजी, प्रज्ञा हुड्डा रोहतक में ओ मेरे बाबा तेरी हो रही जय जयकार जगत में डंका बाज रहा. प्रियंका चौधरी अलीगढ़ ने तीन लोक चोदह भवन पुकार तुम्हारा नाम कृपा करो बजरंगबली महाराज घाटे वाले बाबा लिया सहारा रे, नीतू भाटी ने बालाजी नीमराणा जमीदार बाबा नाम रितेश है तेरा मनमोहक प्रस्तुति देकर लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया। सामाजिक कार्यकर्ता अशोक सैनी एवं नंदलाल सैनी ने बताया कि शुक्रवार रात्रि को मनोज कराना के द्वारा गणेश वंदना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया सुप्रसिद्ध भजन गायिका प्रियंका चौधरी, सुषमा कुमारी, प्रज्ञा हुड्डा,रितु भाटी, ने बाबा बजरंगबली के भजन गाकर समाधान दिया भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोका होटल के अशोक सैनी,श्री श्याम होटल के भज्जू राम सैनी,आयुष होटल के चंदन सैनी ने अखंड ज्योति जला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया मुख्य अतिथियों ने ग्रामीण व युवाओं को संबोधित करते हुए कहा भारतीय संस्कृति में भगवान के प्रति आस्था रखना ही सबसे बड़ा पुण्य है सत्य के मार्ग पर चलकर धर्म-कर्म में योगदान दें व इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि गुरु मधु किन्नर, नीमराणा नगर पालिका उप चेयरमैन हरि सिंह सैनी, वीरेंद्र यादव, योगेश ज्वेलर्स के योगेश भारद्वाज,चेतन शर्मा, एडवोकेट हरिओम जांगिड़, कर्मपाल सिंह चौहान, डीलर किशन लाल योगी, युवा समाजसेवी नवीन सैनी रहे युवा समाजसेवी नवीन सैनी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा युवाओं को धार्मिक कार्यों में आगे आकर सहयोग करने की अपील की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेश्वर धाम के मठाधीश शितल नाथ महाराज ने की कार्यक्रम में अतिथियों को फूल माला व राम दरबार नवीन सैनी होशियार सिंह सिंह सैनी नंदलाल सैनी भास्कर ने भेंट कर सभी का स्वागत किया मंच का संचालन महेंद्र यादव राम जी ने की। शिव होटल के मालिक अशोक सैनी ने सभी समाजसेवी व कलाकारों भक्तों का आभार व्यक्त किया मंदिर के पुजारी श्रीराम यादव ने बाबा का अलौकिक सिंगार किया सैकड़ों महिला पुरुषों ने जयघोष के नारे लगाए दिन में देसी घी का भंडारा प्रसादी का आयोजन हुआ जिसमें 5 हजार लोगों ने प्रसादी ग्रहण की मेले में कुश्ती दंगल का आयोजन भी हुआ जिसमें दूरदराज के पहलवानों ने दांव खेले 21 हजार का कामडा हुआ मिल में ग्रामीण महिला दूरदराज से लोग पहुंचे महिला बच्चों ने मेले में खरीदारी की आयोजन में मेला कमेटी का विशेष योगदान रहा जिसमें हर प्रकार की व्यवस्था की उचित देखरेख की गई ।जन खेड़ा हनुमान मंदिर कमेटी के रोहिताश सैनी,परमानंद सैनी, भूपसिंह यादव, कैलाश सैनी, रामानंद यादव, नंदराम सैनी, जयदीप, संजय, शिक्षाविद मोहन लाल सैनी, ओम प्रकाश सैनी सुगन सैनी, जय दाल सैनी, डां फूल सिंह सैनी, रामपाल, दाताराम सैनी, जसराम सैनी, सुमेर सैनी अन्य ग्रामीण रहे मौजूद