/जिला रिपोर्टर हवासिंह चौधरी
नीमराना। कस्बे के बावड़ी रोड स्थित प्राचीन हनुमान जी महाराज का विशाल मेला व भंडारा का आयोजन हुआ आजादी से पूर्व पंडित विशंभर दयाल शर्मा ने ₹51 रुपए की कुश्ती से प्रारंभ होकर आज 51 हजार का कामडा का आयोजन हुआ प्राचीन श्री हनुमान मंदिर में वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ जिसमें नीमराना सिलारपुर नाधोडी घिलोट दौलत सिंह पुरा औद्योगिक क्षेत्र सहित आसपास के दर्जनों गांवों के लोगों ने पहुंचकर श्री हनुमान जी महाराज के दर्शन कर धोक लगाई। मेले में कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाबा खेतानाथ आश्रम के महंत शंकर नाथ महाराज, कालेश्वर धाम के मठाधीश शीतल नाथ महाराज, एडवोकेट हुकम चंद शर्मा, नीमराणा नगर पालिका चेयरमैन माया शिवचरण गुप्ता, शिक्षक कर्मचारी संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मूलचंद गुर्जर, युवा समाजसेवी अशोक दोराता, समाजसेवी कैलाश चंद शर्मा युवा समाजसेवी चितर सिंह चौहान बलवंत चौहान कमांडो राजेंद्र यादव एडवोकेट अमित शर्मा नव आदर्श सीनियर सेकंडरी विद्यालय के चेयरमैन सतीश यादव, पूर्व शिक्षाविद वीरेंद्र यादव जनक सिंह यादव कुश्ती मुख्य निर्णायक नानक पाल सिंह चौहान भीम सिंह सोनी सतवीर यादव ओम प्रकाश तिवारी, मंच का संचालन युवा उद्यमी योगेश भारद्वाज ने किया। मंदिर में समाजसेवी राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र से जुड़े हुए जनप्रतिनिधियों ने मंदिर में धोक लगाकर सम्पूर्ण क्षेत्र को खुशहाल एवं समस्त ग्रामीणों के उत्तम स्वास्थ्य रखने के मंगल कामना की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों महंत शंकर नाथ महाराज, महंत शीतल नाथ महाराज व बहरोड़ के वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट हुकम चंद शर्मा ने ग्रामीण व युवाओं को जिन्होंने उपस्थित समस्त ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा की मेले एवं त्यौहार हमारे सांस्कृतिक सद्भाव को बढ़ावा देते है तथा इस प्रकार के आयोजन से प्रेम और भाईचारे के साथ साथ हमारी संस्कृति से नवयुवक संस्कारित होते है भारतीय संस्कृति की रूबरू होने का मौका मिलता है आपसी समन्वय तालमेल बना रहता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता हनुमान मंदिर के महंत पंडित केशव कुमार शर्मा ने मंदिर के इतिहास के बारे में बताया स्वर्गीय पंडित विशंभर दयाल शर्मा ने मेले की शुरुआत व राजा राजेंद्र सिंह के समय से ही कुश्ती आयोजन हो रहा है ऐतिहासिक मेला रहा दूरदराज के लोग पहले ऊंट गाड़ी बेल गाड़ी से आते थे राजस्थानी संस्कृति के बारे में बताया दाल बाटी चूरमा गांव में हर घर में बनता है एकता का परिचय दिया मेले में कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। अंतिम कुश्ती कामडा अजय पहलवान इंद्र अखाड़ा सोहना हरियाणा व विक्रम पहलवान भारत केसरी वीरेंद्र अखाड़ा छहारा मनोठी रोहतक के बीच रहा
जहां ₹ 51 हजार के कामडा की कुश्ती के साथ बराबर रही। अतिथि का फूल माला में साफा से स्वागत किया गया इस मौके पर चुनाव पर सरपंच प्रतिनिधि दिनेश यादव, राकेश खंडेलवाल खंडेलवाल समाज के अध्यक्ष इंद्र खंडेलवाल एडवोकेट जितेंद्र सांमरिया,एडवोकेट अमित सोनी,उप चेयरमैन हरि सिंह सैनी, आदर्श कला रंगमंच के अध्यक्ष मुकेश जांगिड़, रवि सोनी ,राशन डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष किशन लाल योगी, युवा नेता रिंकू बड़सीवाल, पुजारी सतवीर महाराज नंदलाल सैनी, युवा समाजसेवी केशव प्रजापत, रिंकू खंडेलवाल सहित हजारों ग्रामीण रहे मौजूद