नवगठित जिला खैरथल में जिला कलेक्टर कार्यालय की जगह मिली

फोटो: खैरथल में जिला कलेक्टर कार्यालय के लिए एग्रो ट्रेड टावर का निरीक्षण करते हुए विधायक

रिपोर्टर/ विजय सिंह

खैरथल 5 अप्रैल। नवगठित जिला खैरथल में जिला कलेक्टर कार्यालय के लिए जगह का चयन किया गया है।
इस भवन का अधिकार कृषि विपणन बोर्ड के पास है, ऐसे में उनसे अनुमति प्राप्त करने के लिए पत्र लिखा गया है। स्वीकृति मिलने पर इसे जिला कलेक्टर कार्यालय के लिए घोषित किया जाएगा।
कृषि उपज मंडी समिति द्वारा कुछ वर्ष पहले नवीन मंडी यार्ड के पूर्वी गेट के पास बनवाया गया एग्रो ट्रेड टावर अभी तक भी किसी तरह के उपयोग में नहीं लाया जा सका है।
राजस्थान किसान आयोग के उपाध्यक्ष एवं विधायक दीपचंद खैरिया ने टीम के साथ बुधवार को इस भवन का निरीक्षण कर इसे जिला कलेक्टर कार्यालय के लिए उपयुक्त मानते हुए कहा कि नया भवन बनने तक यह शहर के मध्य और सुविधाजनक स्थान है।
विधायक दीपचंद खैरिया की अनुशंसा पर तहसीलदार के आग्रह पर कृषि उपज मंडी समिति के सचिव ने कृषि विपणन बोर्ड के निदेशक को अवगत कराते हुए अनुमति मांगी है। विधायक के निजी मीडिया प्रभारी सुनील कांत गोल्डी ने बताया कि संभवतः इसी माह में नये जिला कलेक्टर की खैरथल में नियुक्ति हो जाएगी ऐसे में उनके लिए उपयुक्त कार्यालय की जरुरत होगी। जिला कलेक्टर मुख्यालय का नवीन भवन बनने पर यह भवन कृषि विपणन बोर्ड को वापस किया जाएगा।
इस अवसर पर विधायक के साथ खैरथल के नायब तहसीलदार रामकिशन वर्मा, कृषि उपज मंडी समिति के प्रतिनिधि नवनीत चौधरी, पीसीसी सदस्य गिरीश डाटा, खैरथल विकास मंच के कार्यकारी अध्यक्ष श्याम लाल शर्मा, मोहम्मद कासिम मेवाती, व्यापारिक प्रतिनिधि महेश खंडेलवाल, सत्यनारायण खंडेलवाल, पार्षद पवन वासु व अशोक कुमार सहित जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन : खैरथल में जिला कलेक्टर कार्यालय के लिए एग्रो ट्रेड टावर का निरीक्षण करते हुए विधायक