*पीपल्स ग्रीन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुधांशु चलाएगी भ्रष्ट नेता भू माफियाओं के खिलाफ सख्त अभियान*
*जयपुर* राजस्थान सरकार की गलत नीतियों के कारण आवाज उठाने पर पार्षद हो या विधायक उपमहापौर हो या इनके आसपास भटकने वाले गुर्गे जो सरकार के लिए धमकी देने का काम करते है जनता को मारने की धमकी देते है व मारने की कोशिश करते है ऐसे भूमाफिया लोग सच बात को उठाने वाले पर मारने की धमकी देते हैं हाथ उठाते है लड़ाइयां करते है उसके बाद मोहल्ले के लोगो को लेकर के कहते है आपको जो करना है कर सकते है आप हमारा कुछ नही उखाड़ सकते हैं कुछ समय वार्ड 29 मे अजहर के घर आते है जहा डिप्टी मेयर भी रहते है उनके मिलने वाले आते है उसको धमकी देते है घर से उठाने की बात करते है उसके साथ हाथापाई की गई
इस संदर्भ में पीपल्स ग्रीन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा सुधांशु राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नसीम अंसारी राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ तन्मय ने मोहम्मद अजहर के घर जाकर मुलाकात की वहा के आस पास के इलाके का दौरा किया और भरोसा दिलाया कि मोहम्मद अजहर के साथ पीपल्स ग्रीन पार्टी खड़ी है जिस तरीके से 2012 से पीपल्स ग्रीन पार्टी आमजन के लिए लड़ाई लड़ती हुई आ रही है गरीबों की प्रत्येक मांग उप्पर उठाती रही है एक गरीब परिवार का व्यक्ति जो समाज के बेहतर कार्य को करने के लिए लड़ाई लड़ रहा था उसके साथ ऐसा बर्ताव किया गया जिसकी पीपल्स ग्रीन पार्टी घोर निंदा करती है और जो ऐसे लोग सत्ता में बैठकर कानून का गलत ढंग से प्रयोग कर रहे है ऐसे लोगो के खिलाफ पीपल्स ग्रीन पार्टी जल्दी अहिंसक आंदोलन की शुरुआत करेगी और ऐसे लोगो को सत्ता से उखाड़ कर पेक देगी
पीपल्स ग्रीन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुधांशु चलाएगी भ्रष्ट नेता भू माफियाओं के खिलाफ सख्त अभियान
