नेशनल कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार श्रीमती रिमझिम झां को मिल रहा है वार्ड के लोगों का भारी समर्थन

*नेशनल कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार श्रीमती रिमझिम झां को मिल रहा है वार्ड के लोगों का भारी समर्थन*
नई दिल्ली संवाददाता हरिंदर कौशल नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रिमझिम झा को मिल रहा है इलाके के लोगों का भारी समर्थन सैकड़ों की तादाद में लोग चल रहे हैं उनके प्रचार में श्रीमती रिमझिम झा ने हमारे संवाददाता हरेंद्र कौशल को बताया कि वह वार्ड में पिछले कई वर्षों से जनहित के कार्य कर रही हैं उन्होंने समय-समय पर वार्ड में वोटर कैंप आधार कैंप बे कई बार जनता की सुविधा के लिए हाउस टैक्स कलेक्शन के कैंप का आयोजन किया उनका कहना है कि वह अपने वार्ड में चौतरफा विकास करवाएंगी पिछले कई सालों से किसी भी पार्टी ने वार्ड नंबर 122 मटियाला के विकास कि और कोई ध्यान नहीं दिया वार्ड 122 की हालत बदतर है ना सड़के ठीक है ना पानी की व्यवस्था है नाही पार्कों की देखभाल को हो रही है इलाके में डिस्पेंसरी एमसीडी के स्कूलों की हालत भी खस्ता है जगह जगह पर कूड़े के ढेर देखे जा सकते हैं श्रीमती झा का कहना है यदि वह जीत कर पार्षद वन कर नगर पालिका में जाती हैं तो वह अपने वार्ड के निवासियों की सभी मूलभूत समस्याओं के लिए संघर्ष करेंगे और तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक सारी सुविधाएं वार्ड के निवासियों को मिल नहीं जाती हमारे संवाददाता ने जब स्थानीय लोगों से बात की तो उनमें भारतीय जनता पार्टी को लेकर भारी रोष देखा गया उनका कहना था कि पिछले 15 बरस से नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी है लेकिन उनके द्वारा कभी भी उनकी वार्ड की सुध नहीं ली गई दिल्ली में गंदगी के पहाड़ों के ढेर लगे हुए हैं पार्कों का रखरखाव ठीक से नहीं हो पा रहा है और यदि बात करें आम आदमी पार्टी की तो अगर व जीत भी जाते हैं तो भी विकास का कोई कार्य नगर निगम में नहीं करवा पाएंगे क्योंकि केजरीवाल जी के पास एक ही तर्क है कि उपराज्यपाल उनको कार्य नहीं करने देता केजरीवाल जी का कहना है कि जो भी वह विकास कार्य के लिए फाइल उपराज्यपाल के पास भेजते हैं उपराज्यपाल कोई ना कोई त्रुटि निकाल कर फाइल को वापस भेज देते हैं जिसके कारण वह विकास का कार्य नहीं कर पाते हैं अब सिर्फ लोगों के पास केवल एक ही विकल्प बचता है कि वह श्रीमती रिमझिम जा को जितवा कर नगर पालिका में भेजें ताकि वह वार्ड की जनता के लिए संघर्ष कर सकें वे उनको मूलभूत समस्या से निजात दिलवा सकें