नंदी को गोलीमार कर दी हत्या,विरोध में गौरक्षकों ने दिया धरना

नंदी को गोलीमार कर दी हत्या,विरोध में गौरक्षकों ने दिया धरना,

मरुधर विशेष आमिर खान कामां
कामां.थाने के गांव सादनका वास (लालपुर) में रविवार को बरसम चारा के खेत के समीप एक खेत में नंदी को गोली मार कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है घटना के बाद मौके पर पहुंचे गौ सेवकों व बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी प्रदर्शन कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की
मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे कामां सीओ प्रदीप यादव ने गौरक्षकों को समझाईश की और पशु चिकित्सक नीरज गुप्ता को मौके पर बुलाकर मृत नंदी का पोस्टमार्टम कराकर जेसीबी की सहायता से दफनाया दिया गया। वहीं पुलिस ने कामां थाने के गांव सादनका वास निवासी अरसद पुत्र कासम मेव को नामजद करते हुए कामां थाने में मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही पुलिस ने बताया कि नंदी ने सादनका वास निवासी अरसद मेव के खेत में बरसम चारा को नुकसान पहुंचाया था। इसी बात को लेकर अरसद ने अवैध देशी कट्टा से गोली मारकर हत्या कर दी।
फोटो:-कामां के गांव सादनका वास में पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते गौरक्षक व ग्रामीण।