निकाय चुनाव : मुख्यमंत्री सहित कई स्टार प्रचारक, जनता से वोट की अपील के लिए आएंगे कानपुर
– बीजेपी के चुनाव प्रचार के लिए कानपुर में आएंगे स्मृति ईरानी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक व केशव प्रसाद मौर्य
– आज डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के आगमन से होगी शुरुआत
सुनील बाजपेई
कानपुर | इस निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रतिष्ठा भी दांव में लगी हुई है | मेयर की सीट पर दोबारा कब्जा करने के लिए वह कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहती यहां उसकी लड़ाई मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी से है | इसके लिए जनता से वोटों की अपील के लिए ना केवल मुख्यमंत्री बल्कि और भी कई स्टार प्रचारक कानपुर आने की तैयारी कर चुके हैं, जिसकी शुरुआत आज गुरुवार से होने वाली है।
आज गुरुवार को यहां भाजपा प्रत्याशी प्रमिला पांडे के समर्थन में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का आगमन प्रस्तावित है ,जिसके लिए प्रशासन ने अपने स्तर से तैयारियां कर रखी है |
याद रहे कि कल 4 मई को पहले चरण का चुनाव संपन्न किया जाना है जिसके बाद दूसरे चरण के चुनाव में बाजी मारने के लिए भारतीय जनता पार्टी हर संभव कोशिश में जुटी हुई है |
उसने चुनाव प्रचार की रफ्तार को बढ़ा दिया है। जिसके चलते कानपुर में बीजेपी के स्टार प्रचारकों जल्द आने वाले हैं।
इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक कानपुर में बीजेपी के चुनाव प्रचार के लिए स्मृति ईरानी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक व केशव प्रसाद मौर्य सहित अन्य स्टार प्रचारक दूसरे चरण के मतदान को लेकर कानपुर में रोड शो और जनसभा करेंगे | जल्द ही सभी के कार्यक्रम की तारीख की घोषणा की जाएगी।
वही उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का 4 मई को कानपुर आना तय हो चुका है। दूसरे चरण के प्रचार अभियान के तहत पहले दिन 3 जनसभाएं भाजपा द्वारा आयोजित की जा रही हैं। जिसमे बृजेश पाठक साढ़े तीन बजे मर्चेंट चैंबर हॉल में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद 4:30 बजे साकेत नगर मंदाकिनी पैलेस में पूर्व छात्र नेताओं की बैठक को संबोधित करेंगे, 5:25 पर काकादेव में नव मतदाता सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके लिए भाजपाइयों को हर तरह से तैयार रहने के लिए भी कहा गया है।
निकाय चुनाव : मुख्यमंत्री सहित कई स्टार प्रचारक, जनता से वोट की अपील के लिए आएंगे कानपुर
