करनिकोट विद्यालय परिसर में ग्राम सरपंच व गणमान्य लोगों ने विद्यालय के उत्तम परीक्षा परिणाम पर खुश होकर प्रिंसिपल व सभी स्टाफ का फूल माला व साफा पहनाकर सम्मान किया
*मरुधर हिन्द/ हवासिंह चौधरी*
मुंडावर। समीपवर्ती करनिकोट ग्राम पंचायत मुख्यालय की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में ग्राम पंचायत सरपंच व पंचों एवमं गणमान्य लोगों ने विद्यालय के उत्तम परिणाम पर प्रसन्न होकर शाला प्रिंसिपल व सभी स्टाफ का फूल माला व साफा पहनाकर सम्मान किया । इस मौके पर गांव सरपंच पिस्ता कैलाश शर्मा , मुकेश शर्मा , अवधेश भारद्वाज, श्रवण सिंह शेखावत, दयाराम पूर्व सरपंच, जमाल यादव, ओमपकाश पूर्व सरपंच, जय प्रकाश जांगिड़, कृपाराम यादव , सहीत सैकड़ो ग्रमीण मौजूद रहे ।
करनिकोट विद्यालय परिसर में ग्राम सरपंच व गणमान्य लोगों ने विद्यालय के उत्तम परीक्षा परिणाम पर खुश होकर प्रिंसिपल व सभी स्टाफ का फूल माला व साफा पहनाकर सम्मान किया
