जालपिवास गांव के जोहड़ की सरकारी भूमि पर हरा नीम का पेड़ काटा , प्रशासन ने की कार्रवाई
मरुधर विशेष/हवासिंह चौधरी
मुंडावर 18अगस्त।
मुंडावर। निकटवर्ती गोपीपुरा ग्राम पंचायत अंतर्गत जालपीवास गांव की आबादी के पास सरकारी जोहड़ की जमीन पर खाली पड़ी जमीन में अनेकों लोगों ने गवाड़े बना रखे हैं । जिस पर नींम, सिरस, पीपल, बरगद , खेजड़ी के पेड़ लगे हुए हैं । सभी लोगों ने अपने अपने कब्जे में 2,,,2 पेड़ लगा रखे । आपको बता दें गांव के कुछ लोगो ने नीम का पेड़ अवैध रूप से काट दिया । गांव के शिकायतकर्ता मुकेश कुमार पुत्र मातादीन जांगिड़ ने बताया अवैध रूप से नीम का हरा पेड़ काट लिया गया । जो कानून के अनुरूप सही नही है । एक ओर सरकार पौधरोपण कर सन्देश देती है, वही विपरीत जालपिवास गांव में कानून की धज्जियां उड़ती दिखाई दे रही है । उधर ग्रमीणो का मानना है कि नीम के पेड़ के ऊपर से 11 हजार केवी की लाइन जा रही है , गांव में बिजली का आए दिन फाल्ट होता है । इस समस्या को लेकर गांव के कुछ लोगो ने नीम के पेड़ को काट दिया । इस संदर्भ में शिकायतकर्ता ने उपखंड अधिकारी मुंडावर को लिखित में शिकायत की । शिकायत कर्त्ता की शिकायत पर पटवारी, पुलिस, सरपंच व गांव के मौजूदा लोग पहुँचे । जिस पर क्षेत्रीय सरपंच व पटवारी ने मौके की जांच कर लकड़ीयो को एकत्रित कर कार्रवाई की है ।