उदयपुर घटना के विरोध में सोडावास कस्बा  पुर्ण रुप से शांति से रहा बंद,  हत्यारों को फाँसी की सजा  दिलाने की मांग

उदयपुर घटना के विरोध में सोडावास कस्बा  पुर्ण रुप से शांति से रहा बंद,  हत्यारों को फाँसी की सजा  दिलाने की मांग

*मरुधर हिन्द/ हवासिंह चौधरी*

मुंडावर। सोडावास् कस्बे में व्यापार मंडल  सोडावास कार्यकारिणी आयोजित बैठक के बाद उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में सोडावास् कस्बा शनिवार को पूर्ण  रूप से शांति से बंद रहा । कस्बे में चाय की दुकान तक नही खुली। इस दौरान व्यापार मंडल  सोडावास व ग्राम पंचायत सोडावास एवं सर्व समाज ने कन्हैया लाल की हत्या करने वाले आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की ।  व्यापार मंडल  व  ग्राम पंचायत सोडावास के बैनर तले मेडिकल स्टोर की दुकानों को छोड़कर सभी प्रकार की दुकानें रूप से बंद रही । बंद का सभी व्यापारियों संगठनों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर समर्थन दिया ।  व्यापार मंडल के तत्वाधान में एसडीएम मुंडावर पंकज बडगूजर की अनुपस्थिति में एवं थाना प्रभारी संजय शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।  उदयपुर में व्यापारी कन्हैया लाल की हत्या और राज्य सरकार द्वारा आम आदमी की सुरक्षा मजबूत करने सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर सोडावास बंद का आह्वान किया गया था , जिसमें सभी जुड़ते गए कस्बे के मुख्य बाजार से लेकर अजरका रोड , मुंडावर रोड अलवर रोड,  पुलिस चौकी रोड,  बैंक गली की समस्त दुकाने स्वेच्छिक बंद रही ।  सभी की एक आवाज कि हत्यारों को फांसी से भी कड़ी सजा दो । इसके बाद दोपहर 11 बजे व्यापार मंडल व ग्राम पंचायत द्वारा मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी पंकज बडगूजर को ज्ञापन दिया गया ।  व्यापार मंडल अध्यक्ष बाबूलाल चौधरी व ग्राम पंचायत सरपंच सीमा सरजीत चौधरी ने मुख्यमंत्री से हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग करते हुए व्यापारी और आम जनता की सुरक्षा की मांग की ।

 थाना प्रभारी संजय शर्मा ने व्यवस्था संभाल रखी थी । ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष व्यापार मंडल बाबूलाल चौधरी , सोडावास सरपंच सीमा सरजीत चौधरी,  प्रधान पति महेश गुप्ता,  हनुमान प्रजापत,  सुभाष भारत गुप्ता,  लीलू तिवारी, हनुमान गुजर मांची,  विनोद सेन , रामचंद्र  चौधरी पँच,  शेर सिंह सरपंच , राजू गहलोत सैनी,  बृजमोहन शर्मा  चिरुनी,  राजेंद्र पंच,  सतवीर पंच , अनिल शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता, घनश्याम बोहरा, बिल्लु दया बोहरा, दुलीचंद एस बी आई, राकेश लक्ष्मण कोक, बिजेंद्र पँच, देवेंद्र मनोज चौधरी सहित  लोग मौजूद रहे ।