मुंडावर में नहर का पानी लाने के लिए निकाली जा रही पदयात्रा को मिल रहा है भारी जनसमर्थन

जिला रिपोर्टर हवासिंह चौधरी



मुंडावर 12अक्टूबर।

2अक्टूबर से भारत जोड़ो यात्रा के सानिध्य में माननीय पूर्व प्रधान रोहताश चौधरी के नेतृत्व में मुंडावर में नहर का पानी लाने के लिए निकाली जा रही पदयात्रा जो आज गांव गदुवास ,छोटा गादूवास ,विजयनगर और दादिया पहुंचने पर लोगों ने उत्साह के साथ समर्थन किया और यात्रा में साथ चलने का वादा किया ग्रामीणों ने रोहितास चौधरी से वादा किया कि आप जब बुलाओगे हम नहर के लिए किसी भी आंदोलन में किसी भी यात्रा में साथ चलने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे आप की मुहिम को कमजोर नहीं पड़ने देंगे आज यात्रा में माननीय रोहताश चौधरी के साथ बहरोड़ के पूर्व प्रधान बस्तीराम यादव ,पीसीसी सदस्य माननीय अजीत यादव ,अखिलेश कौशिक जिला महासचिव कांग्रेस रामावतार चौधरी ,मुंडावर का अन्ना हजारे सुरेश यादव,राजू खटीक ,लीलाराम धक्का,हजारीलाल मानसिंह ,लोकेश मीणा,रविकांत ,रतिराम ,चेतराम दिनेश शर्मा, सोमदत, शेर सिंह, प्रकाश, अंकित, चेतराम बेहरोज , रमेश सैन, ताहिर खान, बाबूलाल खाती ओमदत्त, कमल, राहुल,आदि लोग साथ चले रहे हैं जिनका गांव गांव में स्वागत किया गया । गादुवास में पूर्व सरपंच श्री महावीर यादव के नेतृत्व में यात्रा का स्वागत कर साथ चलने का आश्वासन दिया, बिचला में श्री गजराज सिंह वा ओमकार सिंह और उनकी टीम ने स्वागत कर वादा किया कि याद करने पर यात्रा में साथ चलेंगे । दाधीया मे राजकरण, नरवीर यादव आदि ग्रामवासियों ने यात्रियों का स्वगत कर इनके नेक कार्य की सराहना कर साथ चलने का निवेदन किया।