फरार चल रहे अपराधियो की धर पकड़ ।
मुंडावर पुलिस ने चौदह साल से फरार चल रहे आरोपी को किया गिरफ्तार
*मरुधर विशेष/ हवासिंह चौधरी*
मुंडावर। पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी शांतनु कुमार सिंह आई पी एस द्वारा चलाए जा रहे मिशन 100 अभियान के तहत जगराम मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सेक्टर नीमराणा महावीर सिंह वृताधिकारी नीमराणा के निकटतम सुपर वीजन में मुंडावर थानाधिकारी संजय शर्मा के नेतृत्व में मिशन 100 के तहत बदमाश, वांछित अपराधियों एवं संदिग्ध वाहनों पर विशेष निगरानी रखने एवं कार्रवाई करते हुए छबीस नवम्बर को पुलिस थाना मुंडावर व डी एस टी टीम 02 भिवाड़ी द्वारा कार्रवाई करते हुए चौदह वर्ष से अंतर्राजीय लूट के मामले में फरार चल रहे दो हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार।
मुंडावर थाना अधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी शांतनु कुमार सिंह द्वारा वांछित अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाही के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत छबीस नवम्बर को पुलिस थाना मुंडावर व डी एस टी टीम भिवाड़ी द्वारा एक प्रभावी कार्रवाही करते हुए 14 साल से अंतर्रजीय लूट के प्रकरण में फरार चल रहे दो हजार के इनामी बदमाश विक्रम उर्फ सेठू पुत्र मनोहरलाल जाति गुर्जर उम्र 39वर्ष निवासी नोंरगावास राजपूतान थाना झोझुकला जिला दादरी जो को बहरोड़ थाने के लूट प्रकरण में भी वांछित चल रहा था को मुंडावर थाना अधिकारी संजय शर्मा द्वारा विशेष टीम गठित कर अपराधी को गिरफ्तार किया।
कार्रवाई करने वाली टीम ।______________________
1.संजय शर्मा थाना अधिकारी पुलिस थाना मुंडावर।
2. सद्दीक खा एएसआई डी एस टी टीम भिवाड़ी ।
3. हरि विलास ए एस आई डीएसटी टीम भिवाड़ी।
4. राकेश हेड कांस्टेबल डीएसटी टीम भिवाड़ी
5.सत्यपाल हेड कांस्टेबल डीएसटी टीम भिवाड़ी।
6. संजय धनखड़ कांस्टेबल डीएसडीटी भिवाड़ी ।
7.महेश कांस्टेबल डीएसटी टीम भिवाड़ी।
फरार चल रहे अपराधियो की धर पकड़ ।
मुंडावर पुलिस ने चौदह साल से फरार चल रहे आरोपी को किया गिरफ्तार
