मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना अंतर्गत पेंशन  व पालनहार राशि नही मिली, पीड़ित परिवार दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर

जिला रिपोर्टर/ हवासिंह चौधरी

 मुंडावर 18 अगस्त । 

उपखण्ड छेत्र के सोडावास ग्राम पंचायत के गांव धौकल नगर अंतर्गत सुमन देवी धर्मपत्नी स्वर्गीय  राजकुमार यादव ने बताया की राजस्थान सरकार की ओर से मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना में  एक लाख रु   एक्स ग्रेसिया व  उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुपालना में कोविड-19 मृतक आश्रित को अनुग्रह सहायता राशि पचास हजार का भुगतान तो हो चुका है ।  मगर आज तक मुख्यमंत्री कोरोना सहायता में पेंशन एवं पालनहार योजना की राशि का  भुगतान पीड़ित परिवार को नहीं हो पा रहा  है । जिसके चलते पीड़ित परिवार सरकारी कार्यालयों में दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है । उल्लेखनीय है कि इस संदर्भ में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जयपुर ने भी 24 मई 22 को पीड़ित परिवार को पेंशन व पालनहार योजना की राशि के संदर्भ में पत्र लिखकर भुगतान के संदर्भ में लिखा मगर उनकी कोई पुकार अभी तक  नहीं सुनी जा रही है । कोरोना मृतक राजकुमार यादव की पत्नी ने जिलाप्रशासन से पेंशन एवं पालनहार राशि दिलवाए जाने की गुहार की है ।