सांसद रंजीता कोली ने बयाना में लगाया जनता दरबार की जनसुनवाई।
मरूधर विशेष / दिनेश लेखी
भरतपुर । सांसद रंजीता कोली ने लोकसभा क्षेत्र भरतपुर की सभी विधानसभा क्षेत्रों की जनसुनवाई सोमवार 7 नवंबर को बयाना उपखंड मुख्यालय पर आयोजित की गई की।
सांसद प्रतिनिधि राजकुमार पंडा खेड़ली ने बताया कि सांसद रंजीता कोली ने विधानसभा क्षेत्र बयाना मुख्यालय पर भरतपुर लोकसभा क्षेत्र की सभी विधानसभाओं का जनता दरबार लगाकर जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें भरतपुर जिले के सभी विभागों के जिला अधिकारियों के साथ आमजन की जनसुनवाई की। जिसमें 1000 परिवाद जनसुनवाई में आये। इनका तुरंत निस्तारण करते हुए सांसद ने अपने-अपने विभागों को समस्याओं को सौंप दिया गया और निर्देश दिया गया कि तुरंत कार्रवाई कर समस्याओं का निस्तारण करें।
इधर कठूमर विधानसभा से सांसद जनसुनवाई कार्यक्रम में लगभग विधानसभा क्षेत्र के एक दर्जन सरपंच एवं प्रतिनिधि और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष भाजपा अलवर दक्षिण, एवं सांसद प्रतिनिधि राजकुमार पंडा खेड़ली, मंडल अध्यक्ष, शिव चरण अवस्थी, सुनील बजाज, नरेंद्र शर्मा, आनंद शेखावत, भाजपा युवा नेता रणवीर सिंह चौधरी कठूमर , सियाराम पटेल, शिव राम गुर्जर श्यामसिंह चौधरी हनीपुर मौजूद रहे।
सांसद रंजीता कोली ने बयाना में लगाया जनता दरबार की जनसुनवाई।
