कठूमर सीएचसी पर 20 बैड के वार्ड का विधायक बैरवा ने किया शिलान्यास
मरूधर विशेष /दिनेश लेखी
कठूमर। उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय आदर्श सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कठूमर में रविवार को विधायक बाबूलाल बैरवा ने अस्पताल परिसर में ईसीआरपी योजना के तहत स्वीकृत 20 बैड के वार्ड का शिलान्यास किया।
विधायक बाबूलाल बैरवा ने कहां कि कठूमर सीएचसी को आदर्श सीएचसी का दर्जा दिलवाया तथा सीएचसी परिसर के लिए विधायक कोष से 20 लाख रुपये देने की घोषणा की।
वही इस मौके पर सीएचसी प्रभारी डॉ हेमंत वर्मा एवं समस्त सीएचसी स्टाफ की तरफ से विधायक बाबूलाल बैरवा का साफा माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया।
इस मौके पर विधायक निजी सहायक वीरू बैरवा, बीसीएमओ डॉ रविराज , पिंकू शर्मा, जगराम वैध, टिटपुरी सरपंच हरवीर चौधरी, अर्रुआ सरपंच प्रतिनिधि समयसिंह चौधरी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य विजेंद्र चौधरी, जाटव समाज अध्यक्ष महेश जाटव, अशोक वर्मा, भोबल, हीरालाल जाटव, शिवलाल जाटव, गुलाब ठेकेदार, जितेंद्र चौधरी, हरदयाल अवस्थी, नरेश शर्मा खेड़ामेदा सहित आसपास क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कठूमर सीएचसी पर 20 बैड के वार्ड का विधायक बैरवा ने किया शिलान्यास
