हाजियों के बस में बदमाशों ने किया हमला महिला बच्चे और बुजुर्ग हाजी हुए घायल

*हाजियों के बस में बदमाशों ने किया हमला महिला बच्चे और बुजुर्ग हाजी हुए घायल*

*मरुधर विशेष / बाबू अंसारी*

*कोटा* हाजियों की बस पर हमला कोटा कुन्हाड़ी पुलिया से नीचे उतरते ही पाटन चौराहे के पास लगभग रात 10:30 बजे के आसsपास. 20 ,25 लोगों ने हाजियों की बस पर हमला कर दिया गाड़ी के शीशे तोड़ दिए अंदर बैठी हुई महिलाओं को बच्चों को मारा कुछ लोगों को एमबीएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया बस में आग लगाने के लिए प्री प्लान से पूरा साधन साथ में था कुछ मुस्लिम बच्चे होटल पर चाय पी रहे थे उन लोगों के दौड़ने पर यह लोग भागे. यह बात हवा की तरह कोटा में फैल गई यहां से लोग वहां पर पहुंचे और चक्का जाम किया पुलिस प्रशासन के पहुंचने पर मामले को शांत किया गया और जाम को हटवाया गया बाकी का सारा मामला आप खुद वीडियो में देखकर समझ सकते हैं. अगर यह कौम के बच्चे समय पर नहीं पहुंचते तो एक बहुत बड़ा हादसा हो जाता. कौम के सिपहसालार सिर्फ आखरी में आग बुझाने पहुंचे थे.